कोरबा में क्राइम का तांडव: दोस्त के साथ निकले अश्वनी की लाश मिली, ड्राइवर अगवा

Must Read

कोरबा जिले में अपहरण, लूटपाट और मर्डर के 2 अलग-अलग मामले सामने आए है। 4 जुलाई की शाम अश्वनी पाठक (40) अपने दोस्त के साथ निकला था। उसके बाद भुसड़ीपारा सब-स्टेशन के पास अश्विनी की लाश मिली, जहां चाकू के गोदने के निशान थे, वहीं, दोस्त अभी भी लापता है। मामला बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र का है।

- Advertisement -

वहीं, दूसरा मामला बांगो थाना क्षेत्र का है। टैक्सी ड्राइवर अंकुश यादव (29 साल) से 4 लोगों ने चांपा से कोरबा जाने के लिए गाड़ी बुक की थी। बरपाली के पास एक आरोपी ने उल्टी करने के बहाने गाड़ी रुकवाई।

इसी दौरान एक युवक ने ड्राइवर के गले पर चाकू और पेट पर बंदूक लगाकर मोबाइल छीन लिया। फिर पिछली सीट पर बैठा लिया और 9 किलोमीटर दूर जंगल में छोड़ा। वहां से आरोपी गाड़ी लेकर भाग गए।

टैक्सी ड्राइवर अंकुश यादव से अपहरण और लूट हुई है।
टैक्सी ड्राइवर अंकुश यादव से अपहरण और लूट हुई है।

पुरानी रंजिश में मर्डर

पुरानी रंजिश में मर्डर मामले में मृतक अश्वनी पाठक दर्री थाना क्षेत्र के अयोध्यापुरी-जैलगांव का रहने वाला था। स्थानीय लोगों ने शव देखने के बाद पुलिस को सूचना दी।

परिजनों ने बताया कि अश्वनी दोपहर में अपने दोस्त मनोज बक्कल के साथ घर से निकला था। वह शाम तक घर नहीं लौटा। बाद में उन्हें फोन पर सूचना मिली कि उसका शव बांकीमोंगरा के सब-स्टेशन के पास मिला है। घटना के बाद से मनोज बक्कल भी लापता है।

परिजन पुराने विवाद को हत्या का कारण मान रहे हैं। पुलिस ने मौके पर डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम को बुलाया। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस मृतक के परिजनों और दोस्तों से पूछताछ कर रही है। मामले में मर्ग कायम कर जांच जारी है।

पुरानी रंजिश में अश्वनी पाठक की हत्या कर दी गई।
पुरानी रंजिश में अश्वनी पाठक की हत्या कर दी गई।

टैक्सी ड्राइवर से लूटपाट-अपहरण

जानकारी के मुताबिक, चांपा में चार लोगों ने कोरबा तक ले जाने के लिए 1500 रुपए में टैक्सी बुक की थी। उन्हीं लोगों ने लूटपात की फिर ड्राइवर का अपहरण करके जंगल ले जाकर छोड़ा और गाड़ी लेकर भाग गए। पीड़ित ने किसी तरह लिफ्ट लेकर बांगो थाना पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी दी।

पीड़ित के मुताबिक, आरोपियों ने बांगो के पास जाकर अपने चेहरे ढक लिए थे। उनकी बोली मध्य प्रदेश की थी और वे आपस में बहुत कम बात कर रहे थे। घटना के बाद आरोपी टोल नाका पार कर अंबिकापुर होते हुए मध्य प्रदेश की तरफ भाग गए।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। टोल नाके के सीसीटीवी फुटेज में आरोपियों की करतूत कैद हो गई है। पुलिस इन फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने में जुटी है।

Latest News

कोरबा में बेहाल हालात: जलस्तर बढ़ने से प्रशासन की चिंता बढ़ी

कोरबा जिले में लगातार हो रही बारिश से बड़मार क्षेत्र से कोई गांव को जोड़ने वाली सड़क हो हिस्सों...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -