खनिज विभाग और पुलिस की संयुक्त छापेमारी में रेत का बड़ा भंडार जप्त

Must Read

कोरबा, 21 जून 2025 — छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में लंबे समय से चल रहे अवैध रेत खनन और भंडारण के गोरखधंधे पर आखिरकार प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। कलेक्टर अजीत वसंत के निर्देश पर खनिज विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने भाजपा नेता के पुत्र हीरू जायसवाल और कथित कांग्रेस नेता कादिर खान के रेत भंडारण स्थल पर छापा मारकर बड़ी कार्रवाई की।

सूत्रों के अनुसार, हीरू जायसवाल और कादिर खान लंबे समय से प्रशासन और खनिज विभाग की मिलीभगत से रेत खनन, परिवहन और भंडारण का अवैध नेटवर्क चला रहे थे। कई बार यह गतिविधियां खुलेआम प्रशासन की आंखों के सामने संचालित होती रहीं, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। परंतु राज्य शासन की सख्ती और पर्यावरण संरक्षण के दिशा-निर्देशों के तहत कलेक्टर अजीत वसंत ने व्यक्तिगत रूप से इस मामले में रुचि ली और कार्रवाई के आदेश दिए।

छापेमारी के दौरान पुलिस और खनिज विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में रेत का बड़ा भंडार जप्त किया गया। हालांकि, इस अवैध खनन से हसदेव नदी को भारी नुकसान हुआ है, जिससे पर्यावरणीय संतुलन पर भी गंभीर प्रभाव पड़ा है। लेकिन अभी तक पर्यावरण संरक्षण विभाग या खनिज विभाग द्वारा नदी को हुए नुकसान की भरपाई के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

Latest News

बाँकी मोंगरा नगर पालिका के विपक्षी पार्षदों ने किया सामान्य सभा का आयोजन करवाने की माँग

नेता प्रतिपक्ष मधुसूदन दास के नेतृत्व में विपक्षी पार्षदों ने ज़िलाधीश को सौपा ज्ञापन क्षेत्र में व्याप्त समस्या बंद स्ट्रीट...

More Articles Like This

- Advertisement -