CG NEWS : “शादी से इनकार की खौफनाक सजा: युवक ने महिला के चेहरे पर फेंका गर्म तेल, हालत गंभीर”

Must Read

दुर्ग। भिलाई के छावनी थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां शादी से इनकार करने पर एक युवक ने महिला के चेहरे पर गर्म तेल फेंक दिया। इस हमले में महिला गंभीर रूप से झुलस गई है और उसे जिला अस्पताल के बर्न यूनिट में भर्ती कराया गया है।

क्या है पूरा मामला?
पीड़िता एक लोक कलाकार है और अपनी बेटी के साथ कैंप 1 में रहती है। आरोपी युवक लंबे समय से महिला पर शादी का दबाव बना रहा था। महिला ने पहले भी उसकी हरकतों को लेकर छावनी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन आरोपी अपनी हरकतों से बाज नहीं आया।

गुरुवार शाम को वारदात
गुरुवार की शाम आरोपी अचानक महिला के घर पहुंचा और बहस के दौरान गर्म तेल से हमला कर दिया। महिला की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों के मुताबिक महिला के चेहरे और गर्दन पर गंभीर जलन है।

आरोपी फरार, तलाश जारी
वारदात के बाद से आरोपी फरार है। पुलिस ने विभिन्न संभावित ठिकानों पर दबिश देना शुरू कर दिया है और उसके खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है।

Latest News

जहरीली शराब से दो युवकों की मौत, करही गांव में मचा कोहराम…

सक्ती (आधार स्तंभ) :  जिले के करही गांव में जहरीली शराब पीने से दो युवकों की मौत हो गई...

More Articles Like This

- Advertisement -