CG NEWS : “पत्रकारों पर हमले के बावजूद नहीं थमा अवैध रेत खनन, बकली में कार्रवाई के दौरान 2 चैन माउंटेन जब्त”

Must Read

गरियाबंद। पत्रकारों पर हमले के बावजूद राजिम क्षेत्र में अवैध रेत उत्खनन का खेल थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला गरियाबंद जिले के बकली गांव का है, जहां अवैध रेत खनन की सूचना पर खनिज विभाग और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए मौके से 2 चैन माउंटेन मशीनें जब्त की हैं।

गौरतलब है कि 9 जून 2025 को जिले के पितईबंद घाट (पैरी नदी) में अवैध खनन की रिपोर्टिंग करने पहुंचे पत्रकारों पर खदान संचालक के गुर्गों ने जानलेवा हमला किया था। इस हमले में पत्रकार इमरान मेमन, थानेश्वर साहू, जितेंद्र सिन्हा सहित अन्य मीडियाकर्मी घायल हो गए थे।

हमलावरों ने न सिर्फ उनके कैमरे और पहचान पत्र छीन लिए, बल्कि खेतों और खलिहानों में दौड़ाकर बेरहमी से पीटा भी।हमले के बाद मामला गरमाया और FIR भी दर्ज की गई, लेकिन उसके बाद भी अवैध रेत परिवहन और उत्खनन पर रोक नहीं लग पाई है। लगातार हो रही रिपोर्टिंग और शिकायतों के बावजूद माफिया बेलगाम नजर आ रहे हैं।

Latest News

पीएम आवास योजना ने परसराम पटेल को कई मुसीबतों से दिया छुटकारा,

  कोरबा (आधार स्तंभ) :   गांव में सब्जी बेचकर किसी तरह जीवन यापन करने वाले परसराम पटेल की जिंदगी बहुत...

More Articles Like This

- Advertisement -