सड़क तेरे बाप की है?’—विवाद से थाने तक पहुंचे मामले में महिला नेत्री का नाम आया सामने

Must Read

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में शनिवार को एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई, जिसने कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। मामला बांकीमोगरा थाना परिसर का है, जहां एक आदिवासी किसान बलवान सिंह कंवर को एक युवती ने न सिर्फ सड़क पर पीटा, बल्कि उसे उठाकर थाने लाकर वहां भी जमकर लात-घूंसे बरसाए। सबसे हैरत की बात यह रही कि यह पूरी घटना थाने परिसर में होती रही, लेकिन कोई भी पुलिसकर्मी नजर नहीं आया!

- Advertisement -

पीड़ित बलवान सिंह ने बताया कि वह बैल लेकर लौट रहा था और मोबाइल पर बात कर रहा था। उसी दौरान एक कार सवार युवती ने उसे गाली देने का आरोप लगाते हुए मारपीट शुरू कर दी। किसान का दावा है कि उसने युवती को गाली नहीं दी थी और माफी भी मांग ली थी, बावजूद इसके उसे पीटा गया और जबरन थाने लाया गया।

पिटाई करने वाली युवती की पहचान बीजेपी नेत्री ज्योति महंत के रूप में हुई है, जो पूर्व में निर्वाचित जनप्रतिनिधि रही हैं। हालांकि इस मामले में उनकी ओर से अब तक कोई बयान नहीं आया है।

Latest News

कलेक्टर के आदेश की अवहेलना, सचिव की लापरवाही के कारण नहीं हुआ 25 जून को विशेष ग्राम सभा

करतला(आधार स्तंभ) : सचिव की लापरवाही के कारण नहीं हो सका विशेष ग्राम सभा। ग्राम पंचायत चिचोली का मामला।...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -