CG News : चलती ट्रक में लगी भीषण आग, चालक-परिचालक ने कूदकर बचाई जान

Must Read

कवर्धा. कुकदुर थाना क्षेत्र के पोलमी घाटी में शुक्रवार रात चलते ट्रक में अचानक से भीषण आग लग गई. ट्रक में सवार चालक रामपाल और परिचालक ने ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई. सूचना पर दमकल की गाड़ी पहुंची, लेकिन तब तक ट्रक पूरी तरह से जल गया था.

- Advertisement -

जानकारी के अनुसार, ट्रक मध्यप्रदेश के अमलाई से निलगिरी की छिलका लेकर छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव स्थित एक फैक्ट्री की ओर जा रही थी. रास्ते में पोलमी घाटी में ट्रक में अचानक आग लग गई. आग की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग को सूचना दी, लेकिन फायर ब्रिगेड के मौके पर पहुंचने से पहले ही ट्रक पूरी तरह जलकर राख हो गया.

फिलहाल कुकदुर पुलिस मामले की जांच कर रही है. आग लगने के कारणों का अब तक स्पष्ट पता नहीं चल पाया है, हालांकि प्रारंभिक आशंका है कि शॉर्ट सर्किट या किसी तकनीकी खराबी के चलते यह हादसा हुआ हो सकता है. हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है, लेकिन ट्रक और उसमें लदा माल पूरी तरह जलकर नष्ट हो गया.

Latest News

राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग में थोक में तबादला, सहायक ग्रेड-2 से लेकर प्यून तक…देखे लिस्ट..

रायपुर : राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग में थोक में तबादला किया गया है. इसकी जद में कलेक्टर सहायक ग्रेड...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -