CG CRIME: लड़की ने बातचीत से किया इनकार, तो युवक ने परिवार वालों पर किया जानलेवा हमला

Must Read

दुर्ग। भिलाई के सुपेला थाना क्षेत्र अंतर्गत फरीद नगर में बीती रात एक एक सिरफिर आशिक ने युवती के परिजनों से मारपीट और चाकूबाजी कर दी. युवती ने उससे बात करने से मना कर दिया था, इस बात से गुस्से में आकर आरोपी युवक ने युवती के परिवार वालों पर जानलेवा हमला किया है. इस घटना में युवती के परिवार से 3 लोग घायल हो गए हैं. साथ ही आरोपी को भी चोटें आई हैं. सूचना पुर पहुंची पुलिस ने आरोपी को उपचार के लिए सुपेला अस्पताल में भर्ती कराया है.

जानकारी के मुताबिक, युवती और उसकी मां का मोबाइल नंबर भिलाई के रूंगटा कॉलेज के एक सोशल मीडिया पेज पर सार्वजनिक कर दिया गया था. इसी को लेकर दोनों पक्षों के बीच तनाव पैदा हुआ, जो धीरे-धीरे हिंसा में तब्दील हो गया. बीती रात हुई घटना के दौरान युवक ने युवती के परिवार की महिलाओं के साथ भी बदसलूकी और मारपीट की. इस पूरे हमले का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें युवक का उग्र व्यवहार साफ देखा जा सकता है. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Latest News

तमनार में अवैध शराब पर ताबड़तोड़ कार्रवाई : 6 आरोपियों से 399 लीटर अवैध महुआ शराब जप्त, तमनार पुलिस-साइबर सेल की संयुक्त टीम ने...

रायगढ़, 16 अक्टूबर (आधार स्तंभ) : पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल के दिशा-निर्देशन एवं डीएसपी साइबर सेल श्री अनिल...

More Articles Like This

- Advertisement -