भीषण रेल हादसा: गुड्स ट्रेन में टक्कर के बाद लगी आग, दोनों लोको पायलट समेत 3 की मौत, 4 CISF जवान घायल

Must Read

झारखंड (आधार स्तंभ) : झारखंड के साहिबगंज में मंगलवार (1 अप्रैल) तड़के भीषण एक्सीडेंट हो गया। यहां दो मालगड़ियों आपस में टकरा गईं। हादसे में दोनों लोको पायलट सहित 3 लोगों की मौत हो गई। जबकि, सुरक्षा में लगे CISF के 4 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए बरहेट सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

रेलवे पुलिस के मुताबिक, एक गुड्स ट्रेन पटरी पर खड़ी थी। इस बीच उसी ट्रैक पर दूसरी गुड्स ट्रेन आ गई और दोनों की सीधी टक्कर हो गई। हादसे में 2 लोको पायलट अंबुज महतो और बीएस मॉल की मौत हो गई। अंबुज महतो बोकारो और बीएस मॉल बंगाल के रहने वाले थे।

साहिबगंज में टक्कर के बाद कोयला लदी मालगाड़ी में आग लग गई। वहीं उसकी कई बोगियां पटरी से उतर गईं। हादसे की सूचना मिलते ही दमकल गाड़ियां पहुंच गईं और आग पर काबू पाया। फिलहाल मेंटीनेंस का कार्य चल रहा है।

गुजरात के मेहसाणा जिले में एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उचर्पी गांव में यह विमान रास्ता भटककर खेत में उतर गया। हादसे की वजह तकनीकी खराबी बताई जा रही है। इसमें एक महिला पायलट घायल हो गई है। जबकि, विमान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।

Latest News

ग्यारह सूत्रीय मांगों को लेकर 22 अगस्त को होने वाली आंदोलन को ऐतिहासिक बनाने कर्मचारी अधिकारी जुट जाएँ – बिन्देश्वर रौतिया

कर्मचारी अधिकारियों की जिला स्तरीय बैठक पंचवटी विश्राम गृह सभाकक्ष मे हुई सम्पन्न कोरबा (आधार स्तंभ) : प्रदेश के शासकीय...

More Articles Like This

- Advertisement -