मृतक के शरीर पर चाकू के कई निशान, पुलिस ने 16 घंटे में आरोपियों को पकड़ा

Must Read

जांजगीर-चांपा. शिवरीनारायण मेले में युवक की हत्या मामला में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 9 नाबालिग समेत 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मामले में सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. वहीं घटना के बाद से एसपी ने शिवरीनारायण मेले की सुरक्षा बढ़ाने और नदी किनारे प्रकाश व्यवस्था बढ़ाने के लिए निर्देश दिए हैं.

पुलिस ने बताया कि मृतक के पीठ और सीने पर चाकू से हमले के कई निशान मिले हैं. 16 घंटे के भीतर हत्या की वारदात में शामिल 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें 9 नाबालिग शामिल है. डाक्टर ने पोस्ट मार्टम कर शव को परिजनों को सौंप दिया है.

दरअसल, शिवरीनारायण मेले की शुरुआत बुधवार को हुई. मेले में घूमने बलौदाबाजार जिले के मोहतरा गांव से कुछ युवक आए थे, जहां मेला की भीड़ में अन्य युवकों से टकराने को लेकर विवाद हुआ. दोनों पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि दर्जन भर से अधिक लड़कों ने आपस में मारपीट शुरू कर दी और चाकू से हमला कर दिया. इस घटना में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी हालत गंभीर होने के कारण उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है.

Latest News

SIR में BLO ध्यान दें-कोई भी पात्र मतदाता का नाम ना छूटे, कोई भी अपात्र मतदाता का नाम मतदाता सूची में ना रहे

  कलेक्टर ने विद्युत गृह विद्यालय में बीएलओ को दिए जा रहे एसआईआर प्रशिक्षण का किया निरीक्षण बीएलओ को प्रशिक्षण में...

More Articles Like This

- Advertisement -