कटघोरा थाना में पवन अग्रवाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज, एसएसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज

Must Read

कोरबा, 01 फरवरी 2025 – भाजपा नेता पवन अग्रवाल के खिलाफ कटघोरा थाना में एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। थाना अधिकारी टीआई डीके तिवारी ने बताया कि भाजपा नेता पवन अग्रवाल के खिलाफ एसएसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई बहादुर कोरराम की शिकायत के आधार पर की गई है।

- Advertisement -Girl in a jacket

इस घटना की शुरुआत तब हुई जब कटघोरा के रिटर्निंग ऑफिसर कार्यालय सभा कक्ष में शुक्रवार को ईवीएम से मतदान के प्रशिक्षण के दौरान हिंसात्मक माहौल बन गया। सभा में कांग्रेस, बीजेपी, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के साथ अन्य दलों और निर्दलीय उम्मीदवारों की उपस्थिति थी। प्रशिक्षण के दौरान, नगर पालिका परिषद, कटघोरा के वार्ड क्रमांक 6 से भाजपा प्रत्याशी पवन अग्रवाल ने अपशब्दों का प्रयोग करते हुए उपस्थित लोगों को “गोड़ गंवार” कहा।

इस कथन से सभा में मौजूद गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रत्याशी सहित अन्य दलों के सदस्य आक्रोश में आ गए। स्थिति पर काबू पाने में विफलता के कारण सभा में काफी हंगामा शुरू हो गया, जिसके चलते एसडीएम (रिटर्निंग ऑफिसर) को प्रशिक्षण रोकना पड़ा।

Latest News

प्रदेश भर में लाखों राशन कार्डधारी नदारद, इनके नाम पर हर महीने राशन का हो रहा आबंटन, सत्यापन के बाद हटाए जायेंगे नाम…

रायपुर (आधार स्तंभ) :  सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत प्रदेश भर में केंद्र और राज्य सरकार द्वारा BPL कार्डधारियों...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -