गांधीजी की पुण्यतिथि,श्रद्धांजलि के बाद CM ताली बजाने लगे

Must Read

पटना।’ आज महात्मा गांधी की 77वीं पुण्यतिथि है, पूरा देश उन्हें याद कर रहा है। पटना में भी बापू के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ। यहां CM नीतीश महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के बाद ताली बजाने लगे। विधानसभा स्पीकर नंदकिशोर यादव ने उन्हें रोका।

इस दौरान मुख्यमंत्री के पास खड़े डिप्टी CM विजय सिन्हा कंफ्यूज दिखे। पहले उन्होंने ताली बजाने के लिए हाथ उठाया, फिर नीचे कर लिया।

दरअसल, मुख्यमंत्री, मंत्रियों के साथ पटना के गांधी घाट में महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे। 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही थी।

मौन के खत्म होते ही मुख्यमंत्री ताली बजाने लगे। श्रद्धांजलि सभा में विधानसभा स्पीकर नंद किशोर यादव, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा, मंत्री अशोक चौधरी भी शामिल हुए। इधर, लालू यादव के बड़े बेटे ने कहा कि है ‘मुख्यमंत्री जी का दिमाग खराब हो गया है।’

Latest News

राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर जिले में तीन दिवसीय राज्योत्सव कार्यक्रम का होगा आयोजन, लोकसभा क्षेत्र जांजगीर चांपा सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े होंगी...

राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर जिले में तीन दिवसीय राज्योत्सव कार्यक्रम का होगा आयोजन लोकसभा क्षेत्र जांजगीर चांपा सांसद...

More Articles Like This

- Advertisement -