शादी की खुशियां बदली मातम में, भाई की शादी का निमंत्रण देने जा रहे भैया भाभी की सड़क दुर्घटना में मौत

Must Read

दीपका(आधार स्तंभ) : जिले के दीपका थाना क्षेत्र नोनबिर्रा के आगे चोढा के पास सड़क पर दो बाइक में आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान पाली विकासखंड के ग्राम सिरली निवासी बिरबल पटेल अपनी पत्नी गौरी पटेल के साथ अपने छोटे भाई की शादी निमंत्रण देने ग्राम बांधाखार जा रहे थे। शादी 1 फरवरी को होने वाला था। घर में खुशियों का माहौल था जो अब मातम में बदल गया।

- Advertisement -

घटना दीपका थाना क्षेत्र नोनबिर्रा के आगे चोढा के पास आज दोपहर हुई है। बताया जा रहा है कि तीन नाबालिग सोल्ड पल्सर बाइक में सवार थे। वहीं दूसरी बाइक हीरो डीलक्स में पति पत्नी सवार थे। पल्सर बाइक काफी तेज रफ्तार थी जो सामने से आ रही पति पत्नी की बाइक से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक में सवार पति-पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई। बाइक की ठोकर से दो युवतियां भी गंभीर रूप से घायल हुई हैं।

बताया जा रहा है कि पल्सर बाइक सवार नाबालिग एक स्कूल के छात्र हैं, जो आज 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद घूम रहे थे। यातायात का नियम पालन नहीं करने से हादसा हुआ और पति पत्नी को जान गंवाकर चुकानी पड़ी।

Latest News

CG News : भाजपा विधायक मूणत का कांग्रेस पर हमला, कहा- कांग्रेस ने सिर्फ लूटने का काम किया, पार्टी में गुटबाजी चरम पर…

रायपुर: छत्तीसगढ़ की सियासत राजनीतिक बयानबाजी से इन दिनों गरमाई हुई है. इस बीच रायपुर पश्चिम से भाजपा विधायक राजेश...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -