सड़क के नीचे माओवादियों ने दबा रखा 50 किलो बारूद

Must Read

जगदलपुर।’ छ्त्तीसगढ़ में बीजापुर जिले के बासागुड़ा और आवापल्ली सड़क पर पुल के नीचे नक्सलियों ने 50 किलो की कमांड IED छिपाकर रखी थी। जिसे जवानों ने ढूंढकर नष्ट कर दिया है। इस IED की ताकत इतनी थी कि बड़ी आसानी से एक बख्तरबंद गाड़ी को उड़ाया जा सकता था। हालांकि, नक्सलियों के मंसूबे को जवानों ने नाकाम कर दिया है।

दरअसल, बीजापुर में माओवादी फिर से कुटरू-अंबेली जैसी एक और IED ब्लास्ट की घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। बासागुड़ा और आवापल्ली सड़क पर तिमापुर के पास दुर्गा मंदिर के नजदीक पुल के नीचे कंक्रीट तोड़कर वहां बम दबा दिया था। उसके ऊपर फिर से कंक्रीट कर दिया था।

Latest News

सक्ती पुलिस की कार्रवाई, रिटायर्ड आर्मी के साथ ठगी करने वाले को किआ गिरफ्तार

  सक्ती (आधार स्तंभ) :  जिले के थाना सक्ती में एक बड़ा मामला सामने आया है, जहां रिटायर्ड आर्मी के...

More Articles Like This

- Advertisement -