डभरा, 02 जनवरी 2025 – डभरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सात जुआरियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से 30100 रुपये जब्त किए। यह गिरफ्तारी अवैध जुआ, सट्टा और मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई।
पुलिस अधीक्षक महोदय सुश्री अंकिता शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री रमा पटेल और एसडीओपी श्री सुमित गुप्ता के निर्देशों पर डभरा थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवीण राजपूत ने क्षेत्र में मुखबिर तैनात किए थे।
घटना के अनुसार, 01 जनवरी 2025 को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम सराईपाली के पास स्थित डी.बी. पावर प्लांट के समीप कुछ लोग 52 पत्ते तास से पैसे लगाकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित कर त्वरित कार्रवाई करते हुए घेराबंदी की और जुआ खेलते हुए सात आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपियों में तुलेश्वर यादव, चुडामणी राठिया, शंकरलाल उराव, राजेश कुमार पटेल, धनेश्वर चौहान, उत्तम दास महंत और उसतराम पटेल शामिल हैं। आरोपियों के पास से 30100 रुपये बरामद किए गए, और उनके खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिबंध अधिनियम की धारा 3(2) के तहत अपराध दर्ज किया गया।
इन आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद जमानत पर रिहा कर दिया गया, क्योंकि यह मामला जमानती है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवीण राजपूत, उपनिरीक्षक समीर डुंगडुंग, आरक्षक एकेश्वर चन्द्रा, महेश मधुकर, सुरज प्रताप सिदार, लम्बोदर सिदार और उप्तार सिंह का विशेष योगदान रहा।
पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण के प्रयासों को बल मिला है। पुलिस ने भविष्य में ऐसे अवैध कार्यों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रखने का आश्वासन दिया है।

