नए साल की रात मातम में बदली: तेज रफ्तार हाईवा ने तीन युवाओं की जिंदगी छीनी

Must Read

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में नए साल की खुशियां एक दर्दनाक हादसे के साथ मातम में बदल गईं। कसडोल थाना क्षेत्र के कलमीडीह गांव में बीती रात तेज रफ्तार हाईवा ने मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवकों को कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसा ठीक नए साल की रात 12 बजे हुआ, जब युवक धार्मिक स्थल तुरतुरिया से अपने गांव लौट रहे थे।

तीनों युवक महराजी अर्जुन गांव के निवासी थे और नए साल पर तुरतुरिया में पूजा-अर्चना के लिए गए थे। रात को वापसी के दौरान, तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर गांव लौट रहे थे। कलमीडीह गांव के पास तेज रफ्तार हाईवा ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मारी। टक्कर इतनी भयानक थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और तीनों युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

 

Latest News

ग्यारह सूत्रीय मांगों को लेकर 22 अगस्त को होने वाली आंदोलन को ऐतिहासिक बनाने कर्मचारी अधिकारी जुट जाएँ – बिन्देश्वर रौतिया

कर्मचारी अधिकारियों की जिला स्तरीय बैठक पंचवटी विश्राम गृह सभाकक्ष मे हुई सम्पन्न कोरबा (आधार स्तंभ) : प्रदेश के शासकीय...

More Articles Like This

- Advertisement -