काका ढाबा के पास हत्या की कोशिश, तीन गिरफ्तार

Must Read

रायपुर(आधार स्तंभ)  : रिंग रोड नंबर 2 पर काका ढाबा के पास “हत्या का प्रयास” के मामले में सभी तीनों आरोपियों को घटना के पकड़ लिया गया है। इस मामले में पुलिस ने कहना है कि विस्तृत प्रेस नोट बाद में जारी किया जाएगा।

50 बदमाशों को मुर्गा बनाकर पट्टे से पीटा गया

रायपुर में नए साल में बवाल रोकने के लिए बदमाशों की परेड कराई गई है। पुलिस ने करीब 50 बदमाशों को मुर्गा बनाकर पट्टे से पीटा है। इसके अलावा एडिशनल एसपी क्राइम ने बदमाशों को हथियार लेकर गुंडागर्दी करने को लेकर भी चेतावनी दी है। इस दौरान बदमाश कान पकड़े पुलिस के सामने खड़े नजर आए।

दरअसल, सोमवार को क्राइम ब्रांच ने अलग-अलग इलाके के करीब 50 बदमाशों को थाने तलब किया। जिसने आने में आनाकानी की उसे गाड़ी में जबरन भी लाया गया। ये वो बदमाश हैं, जो अपने-अपने इलाके में चाकूबाजी, मारपीट और दबंगई के लिए बदनाम हैं।

करीब 50 बदमाशों को गंज थाना स्थित एंटी क्राइम यूनिट में इकट्ठा किया गया। फिर पुलिस ने इन्हें मुर्गा बनवाया। 

Latest News

कोरबा डी ई ओ, सी एम एच ओ, डी पी ओ, बी एम ओ हुए सम्मानित, सी एम ने दिया प्रशस्ति पत्र

रायपुर/कोरबा(आधार स्तंभ) : संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह के अंतर्गत न्यू सर्किट हाउस, रायपुर में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उपमुख्यमंत्री...

More Articles Like This

- Advertisement -