शिक्षक मोर्चा ने मोदी की गारंटी लागू करने मुख्यमंत्री के नाम SDM को सौंपा ज्ञापन

Must Read

कोरबा (आधार स्तंभ) :  छत्तीसगढ़ शिक्षक मोर्चा के बैनर तले कोरबा जिला में कटघोरा के शिक्षकों ने अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर एसडीएम कटघोरा और बीईओ कटघोरा के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपे।
कटघोरा ब्लॉक संयोजक नंद किशोर साहू ने बताया कि शिक्षक एलबी संवर्ग पूरे प्रदेश में वेतन विसंगति और पूर्व सेवा गणना सहित अन्य मांगों को लेकर आंदोलन का शंखनाद कर चुके हैं इसकी अगली कड़ी में आज छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा के प्रदेश संयोजक संजय शर्मा, वीरेंद्र दुबे, मनीष मिश्रा, विकास राजपूत के निर्देश में मनोज चौबे,प्रमोद राजपूत, भवदीप दुबे, विनोद सांडे और देवव्रत शर्मा के मार्गदर्शन में तथा नन्द किशोर साहू व जयप्रकाश झा के नेतृत्व में 11 नवम्बर को मोदी की गारंटी लागू करने कटघोरा में सैकड़ों शिक्षक एल बी अपना अधिकार मांगने तथा पांच सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपें।

अश्वनी जायसवाल और महेंद्र राठौड़ ने बताया कि जिन मांगो को लेकर एल बी संवर्ग ज्ञापन सौपें उसमें मोदी जी के गारंटी के तहत सहायक शिक्षकों के वेतन विसंगति दूर कर समस्त एल बी संवर्ग को क्रमोन्नत/समयमान वेतनमान प्रदान किया जावे।

समतुल्य वेतनमान (पुनरीक्षित वेतनमान ) में सही वेतन का निर्धारण कर 1.86 के गुणांक पर वेतन निर्धारण किया जावे।

पूर्व सेवा अवधि की गणना करते हुए समस्त शिक्षक एलबी संवर्ग के पुरानी पेंशन को निर्धारित करें एवं भारत सरकार द्वारा 2 सितंबर 2008 को जारी आदेश के समान 33 वर्ष में पूर्ण पेंशन के स्थान पर 20 वर्ष में पूर्ण पेंशन का प्रावधान किया जावे।

माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर द्वारा याचिका क्रमांक WA/261/2024 में डबल बैंच द्वारा पारित निर्णय दिनांक 28/02/2024 के तहत सभी पात्र एल बी संवर्ग के शिक्षको के लिए क्रमोन्नति/समयमान का विभागीय आदेश किया जावे।

शिक्षक व कर्मचारियों को केंद्र के समान 01 जुलाई 2024 से 3 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जाये तथा जुलाई 2019 से देय तिथि पर महंगाई भत्ते के एरियर राशि का समायोजन जीपीएफ/सीजीपीएफ खाता में किया जाए।

महेंद्र निषाद और अनिल भट्टपहरे ने बताया कि शिक्षक मोर्चा द्वारा आगामी 2 माह का चरणबद्ध आंदोलन “पूर्व सेवा गणना मिशन” अभियान में तय किया गया है, जिसके तहत –

14 अक्टूबर को सभी जिला मुख्यालय में ज्ञापन दिया गया।

24 अक्तूबर को सभी जिला मुख्यालय में धरना, रैली प्रदर्शन कर मांग किया गया।

1 नवंबर राज्य स्थापना के दिवस प्रदेश भर के शिक्षक पूर्व सेवा गणना दीप जलाकर अधिकार मांग किया गया।

और आज 11 नवंबर को कटघोरा विकास खंड में मुख्यमंत्री जी के नाम एस.डी.एम. साहब कटघोरा व बी.ई.ओ. साहब कटघोरा को ज्ञापन दिया गया।

इसके अगली कड़ी में 12 नवंबर से 24 नवंबर के बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री, मंत्री, सांसद, विधायक को मांग पत्र सौपा जाएगा।

25 नवम्बर 2024 को इंद्रावती से महानदी भवन मुख्यालय तक पैदल मार्च कर मांग पत्र देंगे। आज के ज्ञापन सौंपने वाले में मुख्य रूप से नन्द किशोर साहू, जयप्रकाश झा, अश्वनी कुमार जायसवाल, महेंद्र निषाद, माया देवी खत्री, वर्षा शर्मा, वीणा महंत, अनिल भट्टपहरे, शंकरलाल भार्गव, शिव कुमार साहू, चंद्रिका पांडे, ललित पटेल, उमाशंकर यादव, महेंद्र राठौड़, प्रबल तिवारी, धीरेंद्र कुमार प्रजापति, हरिशंकर पाटले, तारकेश्वर कंवर, महेंद्र यादव, शिवधन साहू, नवल कुमार जोशी, भवानी गोपाल, लक्ष्मीशरण कोसले, पुनीराम साहू, घनश्याम नेटी, लोचन आर्मो, बोधराम कंवर, व रामकुमार कंवर उपस्थित रहे।

Latest News

सब्जी व्यापारी ने पुलिसकर्मी का काॅलर पकड़ा सब्जी का रुपए लेन-देन की बात पर किए विवाद, व्यापारी पर FIR दर्ज…

रायगढ़(आधार स्तंभ) : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में एक पुलिसकर्मी का काॅलर पकड़ने का VIDEO सामने आया है। जिसमें मंडी...

More Articles Like This

- Advertisement -