चोरी करते पकड़ाए, CISF ने पकड़कर पुलिस को सौंपा

Must Read

कोरबा(आधार स्तंभ) :  SECL की दीपका परियोजना खदान में वर्कशॉप में कार्यरत 3 कर्मचारियों को वाहन से डीजल की चोरी करते रंगे हाथ पकड़ा गया। इन्हें पुलिस के सुपर्द कर जेल दाखिल कराया गया है।

 

 

CISF के सुरक्षा निरीक्षक मोहम्मद असलम पिता मोह. आसिफ ने रिपोर्ट दीपका थाना में दर्ज कराया है। उसे दिनांक 24.10.2024 को रात्रि लगभग 3 बजे CISF कंट्रोल रूम दीपका से सूचना मिला कि दीपका वाशिंग वर्कशॉप में खड़े डम्पर क्रमांक 1866 से 5 जरिकेन में 110 लीटर डीजल की चोरी 3 व्यक्ति मेंटेनेंस स्टॉफ जयप्रकाश, संजय कुमार, सुमीत कुमार ने की है, जिनको पकड़ कर रखे हैं। सुरक्षा निरीक्षक ने घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारी को दिया। दीपका वर्कशाप से डीजल फिलींग टीम को बुला कर चेक करवाया तो डम्पर क्रमांक 1866 में 110 लीटर डीजल कम होना पाया गया। वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा कर चोरी गये डीजल का प्रापर्टी मेमो प्राप्त कर 3 व्यक्तियो द्वारा 110 लीटर डीजल कीमती 10444.50 रूपये चोरी करने के संबंध में दीपका थाना में रिपोर्ट दर्ज कराने आवेदन पेश किया। इसके आधार पर पुलिस ने जयप्रकाश, संजय कुमार, सुमीत कुमार के विरुद्ध धारा 3(5), 303(2) BNS के तहत जुर्म दर्ज किया है।

Latest News

SBI यूजर ध्यान दें! कल नहीं कर पाएंगे ऑनलाइन पेमेंट, ये है वजह

छत्तीसगढ़ (आधार स्तंभ) : स्टेट बैंक ने घोषणा की है कि उसकी इंटरनेट बैंकिंग, YONO लाइट और इससे जुड़ी...

More Articles Like This

- Advertisement -