डभरा पुलिस द्वारा रिपोर्ट के 04 घण्टे मे सामूहिक बलात्कार के 03 आरोपी को किया गिरफ्तार थाना डभरा पुलिस की त्वरित कार्यवाही

Must Read

 

- Advertisement -Girl in a jacket

 

सक्ति (आधार स्तंभ) : मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी वासुदेव माली पिता पुसराम माली उम्र 30 वर्ष ग्राम बसतपुर थाना डभरा जिला सक्ती थाना उपस्थित आकर लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनाक 02.09.2024 पीडिता को बोटलाल माली, मदन सुन्दर माली, एवं गणेश उर्फ गणेशी माली साकिनान बसंतपुर तीनो लोग मिलकर बोटलाल माली के द्वारा पीडिता के साथ जबरदस्ती सामूहित बालात्कार किये है घटना की सूचना मिलते ही थाना डभरा पुलिस द्वारा माननीय पुलिस अधीक्षक महोदय को सूचना दी गई माननीय पुलिस अधीक्षक द्वारा एक सयुक्त टीम गठित किया गया तत्काल संयुक्त टीम द्वारा आरोपियो को गिरफ्तार कर अपराध क्रमांक 312/2024धारा 70 (1),127 (2) बीएनएस के तहत अग्रीम विवेचना कार्यवाही की गई। उक्त संयुक्त टीम में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चंद्रपुर / डभरा अजली गुप्ता, निरीक्षक प्रवीण राजपूत, निरीक्षक कृष्णचंद मोहले, निरीक्षक विन्टन साहू, प्र.आर. मिथुन सुल्तान, आर. मिरीश साहू, धनेश्वर दिवाकर, भुनेश्वर गर्ग, रमेश धिरहे, राजेश धिरहे, उप्तार सिंह का विशेष योगदान रहा। 

Latest News

मवेशी के कारण हुआ बड़ा सड़क हादसा, बुज़ुर्ग महिला की मौत

कसडोल (आधार स्तंभ) :  कसडोल में सड़कों पर मवेशियों के बैठने की समस्या ने एक बार फिर से गंभीर...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -