भोजली विसर्जन करने गया युवक डूबा,पैर फिसलने से गिरा तालाब में

Must Read

कोरबा(आधार स्तंभ) : अंचल में आज भोजली विसर्जन का कार्यक्रम जगह-जगह आयोजित किया गया। हरेली तिहार के परिप्रेक्ष्य में भोजली विसर्जन के आयोजन के दौरान मानिकपुर पुलिस चौकी क्षेत्र में चन्द मिनटों के भीतर हादसा हो गया। मुड़ापार बस्तीवासियों के द्वारा दोपहर 3 बजे मुड़ादाई तालाब में पूजा-पाठ करने के बाद भोजली को विसर्जित किया जा रहा था कि इस दौरान तालाब के किनारे खड़ा युवक नील आकाश 24 वर्ष पैर फिसलने से तालाब में गिर पड़ा। इस दौरान यहां आसपास मौजूद बड़ी संख्या में बस्तीवासियों ने सोचा कि आकाश विसर्जन के बाद नहाने के लिए तालाब मेें कूदा होगा लेकिन जब वह तालाब में गिरने के बाद बाहर नहीं निकला तो अनहोनी का अंदेशा हुआ। आनन-फानन में मौजूद लोगों ने उसे बाहर निकाला और तत्काल अस्पताल पहुंचाया। परीक्षण उपरांत चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। रोजी-मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करने वाले नील आकाश के साथ चन्द मिनट के भीतर नजरों के सामने हुए इस हादसे को लेकर किसी को यकीन नहीं हो रहा है। उसके साथ गए लोग स्तब्ध हैं और परिजनों में कोहराम मचा है।

Latest News

रविशंकर शुक्ल नगर में शराब की अवैध बिक्री, जब चाहे उपलब्ध कराया जाता है शराब, बढ़ रहे आपराधिक गतिविधियां

कोरबा(आधार स्तंभ) : रात में आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को परोसा जाता है शराब, बढ़ रही आपराधिक गतिविधियां। कॉलोनी...

More Articles Like This

- Advertisement -