कोरबा एक्सप्रेस (18517) ट्रेन की बोगियों में लगी भीषण आग

Must Read

कोरबा (आधार स्तंभ) : छत्तीसगढ़ के कोरबा से विशाखापट्टनम पहुंची कोरबा एक्सप्रेस (18517) ट्रेन की बोगियों में रविवार सुबह 10 बजे अचानक भीषण आग लग गई। यह ट्रेन कोरबा से तिरुमाला जा रही थी। ट्रेन जब स्टेशन पर 4 नम्बर प्लेटफार्म पर रूकी तो अचानकआग लग गई। आग से तीन एसी बोगियां पूरी तरह जल गई हैं।

रेल अधिकारियों ने पाया कि यह दुर्घटना B7 बोगी के शौचालय में शॉर्ट सर्किट के कारण हुई नतीजतन, B7 बोगी पूरी तरह जल गई, जबकि B6 और M1 बोगियां आंशिक रूप से जल गईं हैं। रेलवे और दमकल कर्मचारी मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटे हैं। ट्रेन को काफी नुकसान पहुंचा है।

मौके पर रेलवे पुलिस बल, स्थानीय पुलिस और रेलवे अधिकारी मौजूद हैं।आग लगने के कारण तलाशने और जांच करने के आदेश जारी हो गए हैं।

Latest News

सब्जी व्यापारी ने पुलिसकर्मी का काॅलर पकड़ा सब्जी का रुपए लेन-देन की बात पर किए विवाद, व्यापारी पर FIR दर्ज…

रायगढ़(आधार स्तंभ) : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में एक पुलिसकर्मी का काॅलर पकड़ने का VIDEO सामने आया है। जिसमें मंडी...

More Articles Like This

- Advertisement -