मानसून दे रही है दस्तक, मिलेगी राहत

Must Read

रायपुर (आधार स्तंभ) : छत्तीसगढ़ के कई जिलों में मानसून पहुंच चुका है। शुक्रवार शाम को रायपुर समेत कई जिलों में झमाझम बारिश हुई है। मौसम विभाग ने 7 जिलों के लिए ऑरेंज और 11 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं आज शनिवार को रायपुर में सुबह से बादल छाए हुए है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटो में राज्‍य के अनेक स्‍थानों पर बारिश की संभावना जताई गई है।

मौसम विभाग ने धमतरी, कबीरधाम, कांकेर, कोरिया, मुंगेली, राजनांदगांव और सुकमा के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं बालोद, बस्तर, बिलासपुर, गरियाबंद, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, जशपुर, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, नारायणपुर, रायगढ़, सूरजपुर और सरगुजा के लिए आंधी-तूफान का यलो अलर्ट जारी किया गया है।

अगले चार-पांच दिनों में अच्छी बारिश की संभावना

मौसम विज्ञानियों के मुताबिक, अगले चार-पांच दिनों तक प्रदेशभर में अच्छी बारिश की संभावना है। इस दौरान पूरे प्रदेश में मानसून सक्रिय हो जाएगा। भले ही मानसून अब तक थोड़ा कमजोर रहा है, लेकिन अगले कुछ दिनों में होने वाली बारिश से जून में पानी का कोटा बहुत हद तक पूरा हो जाएगा। शुक्रवार को वैसे तो राज्य भर में अच्छी बारिश हुई, लेकिन कुछ-कुछ इलाकों में 24 घंटे के दौरान मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है।

Latest News

रिश्वत लेते पटवारी संघ का जिलाध्यक्ष गिरफ्तार, किसान से मांगे थे 9 हजार रुपए घूस

खैरागढ़ (आधार स्तंभ) : एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने बुधवार 3 सितंबर को खैरागढ़ में बड़ी कार्रवाई करते हुए...

More Articles Like This

- Advertisement -