खदान में कोयला खनन के लिए किए जा रहे ब्लास्टिंग से ग्रामीण दहशत में

Must Read

कोरबा(आधार स्तंभ): SECL दीपका खदान में कोयला खनन के लिए किए जा रहे ब्लास्टिंग से ग्रामीण दहशत में है। मकान के छतों के प्लास्टर गिर रहे हैं। जिससे हादसे का खतरा बना हुआ है। ऐसा ही मामला बजरंग चौक सरईसिंगार में सामने आया है। जहां ब्लास्टिंग से व्यवसायी के मकान का प्लास्टर भरभराकर गिर गया। बजरंग चौक सरईसिंगार में रामनारायण यादव निवासरत है जो किराना दुकान का संचालन करता है। रामनारायण यादव के अनुसार खदान में किए गए ब्लास्टिंग के कारण मकान सह दुकान की छत का प्लास्टर भरभराकर गिर गया। गनीमत रही कि कोई इसकी चपेट में नहीं आया।

SECL की ब्लास्टिंग से गिरा प्लास्टर, बाल बाल बचा परिवार

कुछ देर पहले ही प्लास्टिक की कुर्सी में रामनारायण वहां बैठा हुआ था जहां प्लास्टर गिरा। जब दुकान से कुछ समय बाद आकर देखा तो कुर्सी पर छत का प्लास्टर का मलवा गिरा हुआ था। यदि वह कुर्सी पर बैठा रहता तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी। रामनारायण ने बताया कि सोमवार को वह घटना की लिखित शिकायत प्रशासन, एसईसीएल प्रबंधन से करेगा। ग्रामीणों ने बताया कि गांव से महज 100 मीटर की दूरी पर खदान का संचालन हो रहा है। ब्लास्टिंग के कारण उड़ती धूल और बारूद की बदबू लोगों को सहनी पड़ रही है।

Latest News

पीएम आवास योजना ने परसराम पटेल को कई मुसीबतों से दिया छुटकारा,

  कोरबा (आधार स्तंभ) :   गांव में सब्जी बेचकर किसी तरह जीवन यापन करने वाले परसराम पटेल की जिंदगी बहुत...

More Articles Like This

- Advertisement -