ठेकेदार को मारकर पुल से फेंकने धमकाया,पिता से भी किया मारपीट |

Must Read

 

 शिकायत पर समझौता वार्ता करने बुलाया था ठेकेदार ने

कोरबा(आधार स्तंभ): ठेकेदार समझौता के लिए शिकायतकर्ता से बातचीत कर समाधान निकालना चाहता था लेकिन शिकायतकर्ता ने उसके साथ मारपीट कर जान की धमकी दिया।

पीडि़त अतुल जायसवाल पिता राजेश जायसवाल 24 वर्ष निवासी कोरबी ने बताया कि वह ठेकेदारी का काम करता है। ग्रामीण क्षेत्र में ठेकेदारी के काम की शिकायत संतोष जायसवाल द्वारा करने से उसका भुगतान नहीं हो पा रहा है। इस कारण से संतोष से बात कर समझौता करने के लिए फोन कर फुलसर पुल के पास बुलवाया था। 10 मई को रात लगभग 11 बजे संतोष अपनी कार से चोटिया की तरफ से आकर पुल के पास पहुंचा और कार से उतरकर गाली-गलौज करते हुए मेरे से क्या बात करेगा, कहकर कॉलर पकड़ कर पटक दिया और बीच-बचाव करने पहुंचे अतुल के पिता को भी गाली-गलौज कर दोनों को मारकर पुल से फेंक देने की धमकी दिया। पुलिस ने संतोष जायसवाल के विरुद्ध धारा 506, 294, 323 भादवि के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।

Latest News

सब्जी व्यापारी ने पुलिसकर्मी का काॅलर पकड़ा सब्जी का रुपए लेन-देन की बात पर किए विवाद, व्यापारी पर FIR दर्ज…

रायगढ़(आधार स्तंभ) : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में एक पुलिसकर्मी का काॅलर पकड़ने का VIDEO सामने आया है। जिसमें मंडी...

More Articles Like This

- Advertisement -