जूते की माला पहनाकर दूल्हे की जमकर पिटाई

Must Read

कोरबा(आधार स्तंभ): छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में बारात लेकर शादी करने पहुंचे दूल्हे की दुल्हन के घर जूते की माला पहनकर जमकर पिटाई की गई। दूल्हे को पीटता देख बाराती विवाह स्थल से फरार हो गए।

दूल्हे को जूता पहनाकर पीटने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, गुजरात से एक युवक अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ कोरबा बारात लेकर शादी करने पहुंचा था, शादी करने पहुंचा दूल्हा पहले से ही शादी शुदा था। दूल्हे की पहली पत्नी ने फोटो और वीडियो दुल्हन के घर वालों को भेजकर पूरी सच्चाई बताई। इसके बाद शादी के मंडप में खूब हंगामा हुआ।

लोगों में दिखा गुस्सा

युवक के पहले से शादीशुदा होने की सच्चाई जानने के बाद दुल्हन के परिवार में भारी आक्रोश है। शादी होने ही वाली थी कि मामले का खुलासा हो गया। दूल्हा दादूराम गुजरात में खुद को असिस्टेंट मैनेजर बताकर रिश्ता तय किया था, जो पूरी तरह फर्जी निकला। दूल्हे की पिटाई की जानकारी मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी दूल्हा को थाने लाया गया। इसके बाद बस्ती के लोग काफी संख्या में दूल्हे के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर कोतवाली थाना पहुंच गए।

Latest News

मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के नाम पर 30 लाख की ठगी, सोशल मीडिया पर विज्ञापन देखकर किया था संपर्क

बिलासपुर(आधार स्तंभ) :  अगर आप भी डिजिटल विज्ञापन देखकर कॉलेज एडमिशन की प्लानिंग कर रहे हैं, तो सावधान हो...

More Articles Like This

- Advertisement -