करतला(आधार स्तम्भ) : करतला पंचायत में जिला खनिज न्यास मद की राशि का गबन का एक और मामला सामने आया है। जिसमें पुलिया निर्माण के नाम पर तत्कालीन सरपंच/सचिव द्वारा अग्रिम राशि निकालकर गबन कर लिया गया है जबकि निर्माण कार्य पिछले चार साल से ठंडे बस्ते में पड़ी है।
मामला कोरबा जिले के करतला पंचायत का है जहाँ सत्र 2020 में जिला खनिज न्यास मद से पुलिया निर्माण हेतु 10 लाख की राशि स्वीकृत की गई थी। उक्त स्वीकृति राशि से ग्राम पंचायत करतला में पातालपाली मार्ग में सुख सिंह के खेत के पास पुलिया निर्माण किया जाना था। उक्त राशि की स्वीकृति नवंबर 2020 में हो गई थी जिसकी अग्रिम राशि 4 लाख रुपये जनपद पंचायत करतला द्वारा तत्कालीन सरपंच/सचिव को प्रदाय कर दिया गया था। जिसका निर्माण कार्य आज दिनांक तक प्रारम्भ नहीं किया गया है। कार्य स्थल पर सिर्फ गिट्टी गिराकर छोड़ दिया गया है। उक्त आहरित अग्रिम राशि 4 लाख रुपये पंचायत द्वारा न तो वापस जमा किया गया है और न ही कार्य प्रारंभ किया गया है।
धारा 92 की कार्यवाही हेतु पत्र प्रेषित किन्तु कार्यवाही शून्य
उक्त प्रकरण में अनुविभागीय अधिकारी ग्रा. यां. से. उपसंभाग करतला द्वारा धारा 92 की कार्यवाही हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत करतला को दिनांक 29.09.2022 को पत्र प्रेषित भी की जा चुकी है किंतु आज दिनांक तक रिकवरी की कार्यवाही नहीं की गई है।
एक और पुलिया निर्माण की राशि डकार कर बैठे सरपंच/सचिव
सत्र 2020-21 में ही करतला पंचायत में एक और पुलिया निर्माण की अग्रिम राशि 4 लाख पहले ही पंचायत डकार कर बैठी है। जिला खनिज न्यास मद से ही मयाराम के खेत से बांसाखर्रा मार्ग पर भी पुलिया निर्माण हेतु 10 लाख स्वीकृत हुआ था जिसकी भी अग्रिम राशि 4 लाख रुपये निकाल कर कार्य नहीं कराया गया है और न ही पैसा वापस जमा किया गया है। इसमें स्वीकृति के आधार पर उपयंत्री द्वारा 23 दिसंबर 2020 को लेआउट देने के उपरांत जनपद पंचायत कार्यालय द्वारा चार लाख रुपये किस्त की राशि 30 दिसंबर 2020 को चेक के माध्यम से भुगतान किया गया। उपअभियंता की टीप के अनुसार 6 अप्रैल 2023 की स्थिति में भी कार्य बंद पाया गया और आज पर्यंत तक यहां कार्य प्रारंभ नहीं हो सका है।
और भी कई मामले आ सकते हैं सामने
जिस प्रकार से करतला पंचायत में जिला खनिज न्यास मद की राशियों का आहरण कर बिना निर्माण कार्य के आपस में बंदरबांट किया जा रहा है इससे जाहिर होता है कि करतला पंचायत में कई सारे घोटाले किए जा चुके हैं और आगे भी कई सारे मामले सामने आने की संभावना है।
अधिकारियों की भूमिका संदेहास्पद
जिस प्रकार करतला पंचायत में जिला खनिज न्यास मद का दुरुपयोग किया जा रहा है और जनपद पंचायत के अधिकारियों द्वारा सिर्फ पत्र व्यवहार कर मामले में कोई कार्यवाई नहीं की जा रही है इससे अधिकारियों की भी इन मामलों में संलिप्तता प्रतीत होती है।