स्वीप की गतिविधियों को बढ़ाते हुए नोडल अधिकारी श्री संबित मिश्रा ने ली बैठक,

Must Read

स्वीप की गतिविधियों को बढ़ाते हुए मतदाताओं को करें जागरूक

स्वीप नोडल अधिकारी श्री संबित मिश्रा ने ली बैठक

कोरबा (आधार स्तंभ) :कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अजीत वसंत के निर्देशन में स्वीप नोडल अधिकारी एवं जिला पंचायत सीईओ श्री संबित मिश्रा ने स्वीप कोर कमेटी के सदस्यों की जिला पंचायत सभाकक्ष में बैठक ली।

उन्होंने नए युवा मतदाताओं, कर्मचारियों, श्रमिकों, महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों को मतदान हेतु प्रेरित करने स्वीप अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए।

सीईओ श्री मिश्रा ने शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पैदल रैली निकालकर मतदाता जागरूकता अभियान संचालित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने स्वीप गतिविधियां मानव श्रृंखला, बाइक रैली, साइकल रैली, दिव्यांगजन रैली, नुक्कड़-नाटक, पोस्टर बनाओ, रंगोली बनाओ तथा नारा लेखन आदि कार्यक्रम आयोजित कर मतदाताओं को मतदान का महत्व समझाते हुए मतदान के लिए प्रेरित करने कहा।

स्वीप की गतिविधियों में एनएसएस, एनसीसी, स्काउट गाइड तथा महाविद्यालयीन छात्रों, स्वहायता समूह की महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

सीईओ श्री मिश्रा ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार देने के भी निर्देश दिए। उन्होंने सार्वजनिक तथा निजी उपक्रमों के माध्यम से भी स्वीप की गतिविधियां संचालित करने के निर्देश दिए।

इस दौरान प्राचार्य डॉ. साधना खरे, उप संचालक कृषि श्री अजय अनंत, नगर पालिक निगम के अपर आयुक्त श्री मिश्रा, उप संचालक समाज कल्याण श्रीमती सिनीवाली गोयल, जिला शिक्षा अधिकारी श्री टी. पी. उपाध्याय, उप संचालक पंचायत सुश्री जूली तिर्की, जिला जनसंपर्क अधिकारी आदि उपस्थित थे।

Latest News

जल जीवन मिशन में गड़बड़ी पर हाईकोर्ट ने दिखाई सख्ती, कहा– अफसरों की जवाबदेही होगी तय…

बिलासपुर (आधार स्तंभ) :  जल जीवन मिशन में अनियमितताओं को लेकर छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने जनहित याचिका दायर की...

More Articles Like This

- Advertisement -