7 फीट लंबा फॉरेस्टन कैट स्नेक देखकर सहमे लोग, सुरक्षित पकड़ा गया

Must Read

कोरबा के बालको सेक्टर-4 में शनिवार को एक दुर्लभ और अनोखा सांप देखा गया। यह सांप एक कार शेड पर बैठा था। उसका रंग और आकार देखने में अलग था, जिसे देखकर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। इसके बाद लोगों ने स्नेक कैचर की टीम को सूचना दी। टीम ने मौके पर पहुंचकर सांप को सुरक्षित पकड़कर जंगल में छोड़ दिया।

- Advertisement -

बालको के एक निवासी ने बताया कि शनिवार को जब वो अपनी घर के पार्किंग में खड़ी कार लेने गए थे। वहां उन्होंने शेड की तरफ देखा तो एक सांप लटका हुआ था। यह देखकर वे डर गए और तुरंत नोवा नेचर के जितेंद्र सारथी को बुलाया। सूचना पर सारथी और उनकी टीम मौके पर पहुंचे, सांप को सुरक्षित पकड़ा और जंगल में छोड़ दिया।

दुर्लभ प्रजाति का फॉरेस्टन कैट स्नेक

उन्होंने बताया कि यह एक दुर्लभ प्रजाति का फॉरेस्टन कैट स्नेक (बोइगा फॉरस्टेनी) है। यह सांप विशेष रूप से अपनी आकर्षक रंगत के लिए जाना जाता है। इसकी अधिकतम लंबाई 7.07 फीट (2.313 मीटर) तक हो सकती है। सांप में हल्का विष होता है, जो मनुष्यों के लिए गंभीर खतरा नहीं माना जाता।

फॉरेस्टन कैट स्नेक की पहचान इसके लंबे और चपटे शरीर से की जा सकती है। इसकी त्वचा चिकनी होती है। इसकी बड़ी आंखें ऊर्ध्वाधर पुतली वाली होती हैं। शरीर का रंग भूरा या लाल-भूरा होता है, जिस पर काले और सफेद धब्बे होते हैं।

Latest News

कोरबा में बेहाल हालात: जलस्तर बढ़ने से प्रशासन की चिंता बढ़ी

कोरबा जिले में लगातार हो रही बारिश से बड़मार क्षेत्र से कोई गांव को जोड़ने वाली सड़क हो हिस्सों...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -