25 वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में कोरबा जिला के दो खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय स्तर पर

Must Read

कोरबा (आधार स्तंभ) : कोरबा जिले के ग्राम पंचायत नवापारा, रोगदा के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 25 वि राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता जो कि बिलासपुर में आयोजित हुआ में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।

उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर कोरबा जिला के दो खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय स्तर पर हुआ है जिससे पूरे क्षेत्र खुशी का माहौल है। चयनित खिलाड़ियों में शास.उच्च. माध्य. शाला कोथारी छात्रा अनुराधा पटेल एवं शास. पूर्व माध्य. शाला नवापारा से छात्र हर्ष बरेठ। दोनों खिलाड़ियों ने राज्य स्तर पर शानदार प्रदर्शन किया। इन खिलाड़ियों का प्रशिक्षण निशा कराटे एकेडमी नवापारा में कोच करण बरेठ एवं समीर कंवर के कुशल मार्गदर्शन में किया जा रहा है। उनके मार्गदर्शन में खिलाड़ियों ने लगातार अभ्यास और मेहनत से यह मुकाम हासिल किया है।

इन बच्चों की सफलता पर पूरे गांव में एवं बच्चों के स्कूल में उत्साह का माहौल है। विद्यालय परिवार, अभिभावकों और खेल प्रेमियों ने चयनित दोनों खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Latest News

घरघोड़ा दोहरे हत्याकांड का खुलासा, पुलिस ने छह घंटे में दोनों आरोपियों को धर दबोचा, भेजा गया रिमांड पर

रायगढ़, 23 अक्टूबर (आधार स्तंभ) : थाना घरघोड़ा क्षेत्र के ग्राम कपाटडेरा भेण्ड्रा में हुए दोहरे हत्याकांड की गुत्थी...

More Articles Like This

- Advertisement -