2 दिन से लापता पेंटर की मिली लाश, शरीर पर जख्मों के निशान परिजनों ने जताई हत्या की आशंका…

Must Read

बिलासपुर(आधार स्तंभ) :  बिलासपुर में 2 दिन से लापता पेंटर की लाश अरपा नदी में मिली है। उसके शरीर पर जख्मों के निशान देखकर परिजन ने हत्या की आशंका जताई है। युवक अपने दोस्त के साथ निकला था, जिसके बाद वो घर नहीं पहुंचा। पुलिस शव का पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है। परिजनों के मुताबिक 13 जुलाई को राजू सूर्यवंशी (26) अपने दोस्त कुश कुमार के साथ निकला था। उसने अपने दोस्त के साथ शराब भी पी।

जिसके बाद दोनों अपने घरों की ओर निकल गए। लेकिन, राजेंद्र अपने घर नहीं पहुंचा। पुलिस मामले की जांच कर रही है। टीआई विवेक पांडेय ने बताया कि 15 जुलाई को कुछ लोगों ने पचरीघाट के पास नदी में एक युवक का शव अरपा नदी में बहते देखा, जिसके बाद लोगों की भीड़ जुट गई। उन्होंने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी।खबर मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर युवक की पहचान नहीं हो पाई। बाद में उसकी पहचान सीपत क्षेत्र के राजेंद्र उर्फ राजू सूर्यवंशी (26) के रूप में हुई। पुलिस की पूछताछ में परिजनों ने बताया कि राजेंद्र पोताई और दीवार पर डिजाइन बनाने का काम करता था। वो चिंगराजपारा में रहता था। परिजनों ने यह भी बताया कि वो दो दिन से लापता था, जिसकी तलाश कर रहे थे, उन्होंने कुश कुमार सहित उसके दोस्तों से जानकारी ली। फिर भी उसका कुछ पता नहीं चला। जिसके बाद उन्होंने सरकंडा थाने में सूचना दी है।

शव का पंचनामा कार्रवाई के दौरान परिजनों ने उसके शरीर पर जख्मों के निशान देखकर हत्या की आशंका जताई है। दूसरी तरफ पुलिस का कहना है कि मृतक शराब पीने का आदि था। नदी में गिरने से उसे चोंट लगी होगी। फिर भी मामला संदिग्ध है। पुलिस का यह भी कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही युवक के मौत के कारणों का पता चल सकेगा। जिसके बाद पुलिस आगे की जांच करेगी।

Latest News

बाँकी मोंगरा नगर पालिका के विपक्षी पार्षदों ने किया सामान्य सभा का आयोजन करवाने की माँग

नेता प्रतिपक्ष मधुसूदन दास के नेतृत्व में विपक्षी पार्षदों ने ज़िलाधीश को सौपा ज्ञापन क्षेत्र में व्याप्त समस्या बंद स्ट्रीट...

More Articles Like This

- Advertisement -