11 केवी के चपेट में आने से हुई एक बंदर की दर्दनाक मौत… विधि विधान से पूजा पाठ कर फूल नारियल दीप जलाकर की गई अंतिम संस्कार

Must Read

कोरबा (आधार स्तंभ) :  कोरबा जिले के रामपुर सिंचाई कॉलोनी में लोग उस समय सख्ते में आ गए जब दो बंदर पेड़ के ऊपर उछल कूद कर रहे थे और देखते ही देखते एक बंदर अचानक 11 केवी के चपेट में आ गया और नीचे जमीन के गिर गया। लोग कुछ समझ पाते तब तक बंदर की मृत्यु हो चुकी थी।

आखिरकार इसकी जानकारी वन विभाग को दिया गया फिर मौके स्थल पर वन विभाग एवं नोवा नेचर की टीम पहुंची और आस पास के के लोगों से पहले घटना की जानकारी लिया फिर लोगों ने बताया दो बंदर आपस में खेल रहे थे तभी एक बंदर खंभे में चढ़ गया और करेंट के चपेट में आ गया जिसके कारण उसकी मौत हो गई। पंचनामा के पश्चात उसको कपड़े में ढक कर रखा फिर पूरे विधि विधान से पूजा पाठ कर फूल नारियल दीप जलाकर अंतिम संस्कार किया गया, जिसमें वन रक्षक कमलेश कुम्हार, अर्जुन कंवर, नोवा नेचर से जितेंद्र सारथी, मयंक बख्शी, साथ ही वन विभाग के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

आस पास के लोगों ने बताया जब एक बंदर की मृत्यु हो गई तब दूसरा बंदर लगातार उसके पास आकर उठाने की कोशिश करता रहा यह दृश्य देख कर लोगों की आँखें नम हो गई, साथ ही लोगों ने बंदर के पार्थिव शरीर के माथे में चंदन लगाया और पूजा पाठ किया और गंगा जल पिलाया, यह पल बहुत ही भावुक पल था, समाज में आज भा लोगों में करुणा के साथ जीवो के लिए प्रेम और आस्था हैं।

Latest News

आयुक्त ने आज नगर पालिक निगम कोरबा के गोकुलनगर गोठान का किया सघन निरीक्षण, दिए कई आवश्यक दिशा निर्देश

कोरबा (आधार स्तंभ)– आयुक्त आशुतोष पाण्डेय ने आज नगर पालिक निगम कोरबा के गोकुलनगर गोठान पहुंचकर वहॉं का सघन...

More Articles Like This

- Advertisement -