अंग्रेजी शराब दुकान बरपाली में ब्लैक में बेचा जाता है शराब, होली में कर्मचारियों की बल्ले बल्ले

Must Read

बरपाली(आधार स्तंभ) : होली के पहले दिन अंग्रेजी शराब दुकान बरपाली में मूल्य से अधिक दाम में शराब बेचने का मामला सामने आया है।

आबकारी विभाग की निष्क्रियता से शराब बिक्री में लगे कर्मचारियों के हौसले बुलंद हैं। मामला उरगा थाना अंतर्गत बरपाली में स्थित अंग्रेजी शराब दुकान का है।

जहाँ पर कार्यरत कर्मचारियों द्वारा होली के पहले दिन पीछे के दरवाजे से ब्लैक में अधिक दाम पर शराब बेचकर अपनी जेबें भरी गईं।

चूंकि राज्य सरकार द्वारा होली के दिन को शुष्क दिवस घोषित कर दिया गया था जिसकी वजह से होली के एक दिन पहले शराब दुकान में मदिरा प्रेमियों का तांता लगा हुआ था ।

भीड़ को देखते हुए इसका फायदा उठाकर शराब बिक्री में लगे कर्मचारियों द्वारा ब्लैक में शराब बेचना शुरू किया गया।

जिनको भीड़ से बचना था उनको दुकान के कर्मचारियों द्वारा पीछे के दरवाजे से ब्लैक में अधिक दाम लेकर शराब दिया जा रहा था।

शराब लेने आये कई लोगों का कहना है कि ऐसा पहली बार नहीं कई बार देखने को मिला है और समाचार की सुर्खियां भी बना फिर भी इस मामले में आबकारी विभाग कोई विशेष कार्यवाही नहीं करती है।

इसके अलावा जो लोग लाइन में लगकर शराब ले रहे थे उनमें से भी कई लोगों से भीड़ का फायदा उठाकर मूल्य से अधिक दाम ले लिए जाते थे।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बरपाली के अंग्रेजी शराब दुकान के कर्मचारियों द्वारा रात में दुकान बंद होने के पहले कुछ शराब की बोतलें स्कैन कर के रख लिया जाता है फिर रात में दुकान बंद होने के पश्चात उसको ऊंचे दामों में बेच दिया जाता है।

इस तरह बरपाली के शराब दुकान में चल रहे हेराफेरी पर आबकारी और पुलिस विभाग को संज्ञान लेने की आवश्यकता है।

Latest News

यातायात की पाठशाला : हिंडालको कोल माइंस में ट्रैफिक जागरूकता कार्यक्रम,म प्रधान आरक्षक द्वारा दी गई प्रोजेक्टर प्रस्तुति

कुलदीप चौहान रायगढ़ ● यातायात की पाठशाला : हिंडालको कोल माइंस में ट्रैफिक जागरूकता कार्यक्रम ● ट्रैफिक पुलिस ने माइंसकर्मी और...

More Articles Like This

- Advertisement -