हाथियों का उत्पात जारी, आम, केला व गन्ना के पौधों को पहुंचाया नुकसान, पंप को भी तोड़ा

Must Read

आम, केला व गन्ना के पौधों को पहुंचाया नुकसान, पंप को भी तोड़ा

- Advertisement -

कोरबा (आधार स्तंभ) : रायगढ़ जिले के छाल रेंज से आज तडक़े 4 बजे पहुंचे 24 हाथियों के दल ने करतला रेंज के तराईमार गांव में जमकर उत्पात मचाया और चार ग्रामीणों के खेत व बाड़ी में लगे आम, केला व गन्ना के पौधों को नुकसान पहुंचाने के साथ ही वहां लगे पंप व पाइप को भी तहस-नहस कर दिया।

हाथियों का उत्पात लगभग एक घंटे तक चला। तराईमार में उत्पात मचाने के बाद हाथियों का दल आगे बढक़र कुदमुरा जंगल पहुंच गया है। पीडि़त ग्रामीणों द्वारा सूचना दिए जाने पर वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचकर नुकसानी का आंकलन शुरू कर दिया है। जानकारी के अनुसार बड़ी संख्या में हाथियों का दल आज तडक़े एकाएक तराईमार गांव पहुंचा और उत्पात मचाने लगा। हाथियों के अचानक पहुंचने व उत्पात मचाने से ग्रामीण दहशत में आ गए। ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना वन विभाग को दी गई। वन विभाग का अमला इससे पहले गांव पहुंचता कि उत्पाती हाथियों का दल आगे बढ़ा और कुदमुरा रेंज का जंगल पहुंच गया। वन विभाग द्वारा संबंधित अमले को सूचना दिए जाने पर कुदमुरा रेंज से वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंचकर हाथियों की निगरानी में जुट गए हैं। इससे पहले 13 हाथियों का दल यहां के जंगल के कक्ष क्रमांक पी-1140 में विचरण कर रहा है। 24 की संख्या में और हाथियों के पहुंचने से अब यहां संख्या बढक़र 37 हो गई है। बड़ी संख्या में क्षेत्र में हाथियों के आने से खतरा बढ़ गया है। उधर कटघोरा वनमंडल के एतमानगर रेंज में भी हाथियों द्वारा कठमोरगा में उत्पात मचाए जाने की खबर मिली है। बताया गया कि यहां 25 हाथियों का दल विचरण कर रहा है। हाथियों का यह दल बीती रात सक्रिय हुआ और जल विहार बुका क्षेत्र में स्थित ग्राम कठमोरगा पहुंच गए और वहां बस्ती किनारे स्थित एक ग्रामीण के घर को निशाना बनाते हुए बुरी तरह तोड़ दिया जिससे ग्रामीण का परिवार बेघर हो गया है।

Latest News

CG News : भाजपा विधायक मूणत का कांग्रेस पर हमला, कहा- कांग्रेस ने सिर्फ लूटने का काम किया, पार्टी में गुटबाजी चरम पर…

रायपुर: छत्तीसगढ़ की सियासत राजनीतिक बयानबाजी से इन दिनों गरमाई हुई है. इस बीच रायपुर पश्चिम से भाजपा विधायक राजेश...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -