हटाये गए विवादों से घिरे लिपिक मनोज गोभिल

Must Read

कोरबा (आधार स्तंभ) : कटघोरा एसडीएम कार्यालय में पदस्थ बाबू और एसईसीएल प्रभावित गांवों के मुआवजा प्रकरण निर्धारण से लेकर जमीन संबंधी अन्य कार्यों, भू विस्थापितों को नौकरी के मामले में आवश्यक कार्यों के लिए बिना चढ़ावा लिए काम नहीं करने और अनाप-शनाप मुआवजा बनाकर चुनिंदा लोगों को लाभ पहुंचाने तथा मनमानी करने के तमाम आरोपों से घिरे मनोज गोभिल को आखिरकार हटा दिया गया है।

मनोज गोभिल को लेकर कई शिकायतें शासन-प्रशासन स्तर पर की गई थी लेकिन राजनीतिक संरक्षण प्राप्त होने के कारण अब तक वे यहीं पदस्थ रहकर मनमानी करते आ रहे थे। सर्वाधिक तौर पर ग्राम मलगांव के भूविस्थापित प्रभावित हुए जिन्होंने कई शिकायतें की है। इनकी वजह से शासन-प्रशासन की भी किरकिरी हो रही थी। अपने लोगों का गलत मुआवजा बनाने के कारण सरकार के धन का दुरुपयोग भी इनके माध्यम से होना आशंकित है, इनके कार्यकाल में जिन मुआवजा प्रकरणों को लेकर शिकायत हुई है उसकी जांच भी होनी चाहिए।
कटघोरा के अनुविभागीय अधिकारी एवं दंडाधिकारी द्वारा जारी आदेश – एतद् द्वारा कार्यालयीन आदेश क. 3277/अविअ/स्टेनो/2023 कटघोरा दिनांक 08.09.2023 द्वारा श्री मनोज गोभिल, सहायक ग्रेड 02 को अनुविभागीय अधिकारी (रा०) कार्यालय में संलग्न किया गया था, जिनका संलग्नीकरण समाप्त कर मूल पदस्थापना तहसील कार्यालय दीपका हेतु आज दिनांक 06/06/2024 अपरान्ह को भार मुक्त किया जाता है।श्री मनोज गोभिल, सहा० ग्रेड 02 अपना संपूर्ण प्रभार श्री अमित केला सहा० ग्रेड-2 को सौंप कर तत्काल भारमुक्त होगें। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा ।

Latest News

सब्जी व्यापारी ने पुलिसकर्मी का काॅलर पकड़ा सब्जी का रुपए लेन-देन की बात पर किए विवाद, व्यापारी पर FIR दर्ज…

रायगढ़(आधार स्तंभ) : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में एक पुलिसकर्मी का काॅलर पकड़ने का VIDEO सामने आया है। जिसमें मंडी...

More Articles Like This

- Advertisement -