कोरबा (आधार स्तंभ) : श्री श्याम मित्र मंडल, कोरबा में आगामी 10 जुलाई को होने वाले चुनावों को लेकर अध्यक्ष पद के प्रत्याशी श्री गोपाल अग्रवाल ने मंडल के सदस्यों को संबोधित करते हुए एक भावनात्मक अपील जारी की है। उन्होंने संगठन की गरिमा, पारदर्शिता और परंपरा की रक्षा के लिए सभी से एकजुट होकर मतदान करने का आह्वान किया है।
गोपाल अग्रवाल, जो पूर्व में मंडल के कोषाध्यक्ष के रूप में भी सेवाएं दे चुके हैं, ने अपने संदेश में कहा:
“आप सभी का वर्षों से मिला सहयोग मुझे मंडल की सेवा के लिए प्रेरित करता रहा है – चाहे वह कोषाध्यक्ष के रूप में रहा हो या एक सक्रिय सदस्य के रूप में। अब जब संस्था एक नए मोड़ पर खड़ी है, मैं अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी उठाने के लिए तत्पर हूँ।”
मतदान कार्यक्रम : तारीख: 10 जुलाई 2025 (गुरुवार), समय: प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक, स्थान: श्री श्याम मंदिर परिसर, कोरबा
गोपाल अग्रवाल की प्रमुख प्राथमिकताएं:
1. श्री श्याम मंदिर की परंपरा और संविधान की रक्षा
2. पारदर्शी और जवाबदेह संचालन व्यवस्था
3. संस्था की विधिक और सामाजिक प्रतिष्ठा की पुनर्बहाली
4. भक्ति और दान से जुड़ी सभी प्रक्रियाओं में पारदर्शिता
5. श्रद्धालुओं के लिए मंदिर परिसर का समग्र विकास
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि संस्था की सेवा उनके लिए राजनीति नहीं, बल्कि भक्ति और जिम्मेदारी है। उनका मानना है कि जब संगठन की नींव पारदर्शिता और श्रद्धा पर टिकती है, तब वह समाज में सम्मान अर्जित करता है।
क्यों दें समर्थन?
गोपाल जी ने संस्था के हित में हमेशा अन्याय का विरोध किया
निधि और गरिमा की रक्षा में रहे निष्ठावान
भक्ति और सेवा को राजनीति से ऊपर रखा
संघर्ष, सत्य और समर्पण के साथ मंडल की सेवा करते रहे
अंत में गोपाल अग्रवाल ने सभी सदस्यों से निवेदन किया कि वे 10 जुलाई को मतदान केंद्र पर उपस्थित होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें और एक सच्चे सेवक को सेवा का अवसर प्रदान करें।
“आपका एक वोट संस्था का भविष्य तय करेगा।”