कोरबा-कटघोरा (आधार स्तंभ ) : कोरबा के पड़ोसी जिला सूरजपुर में संचालित शासकीय उचित मूल्य की दुकान से 50 बोरी चावल की चोरी कर उसे कटघोरा में खपाया गया। इस मामले में सूरजपुर जिले की पुलिस ने कटघोरा से दो किराना व्यापारियों की गिरफ्तारी की है। साथ ही चोरी में प्रयुक्त पिकअप वाहन और चावल की जप्ती की गई है। जांच के दायरे में कुछ राइस मिलर भी आना सम्भावित है।
सत्यसंवाद को मिली जानकारी के मुताबिक सूरजपुर जिले में एक स्व सहायता समूह के द्वारा संचालित शासकीय उचित मूल्य की दुकान का ताला तोड़कर 50 बोरी अर्थात 25 क्विंटल सरकारी चावल की चोरी की गई। ग्रामीणों ने पीडीएस दुकान के पास मौजूद संदिग्ध पिकअप क्रमांक सीजी 12 बीपी 9689 में चावल की बोरियां लोड कर भागते वक्त पकड़ने के लिए दौड़ाया लेकिन पिकअप सहित चालक फरार हो गया। इस मामले में रिपोर्ट पीडीएस दुकान संचालक स्व सहायता समूह के द्वारा दर्ज कराई गई। अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया। उक्त पिकअप वाहन के बारे में पतासाजी करते हुए पुलिस टीम कटघोरा पहुंची। बताया जा रहा है कि बुधवार को कटघोरा निवासी और किराना व्यवसायी पवन तथा उसके पुत्र को पुलिस ने हिरासत में ले कर इनकी निशानदेही पर चोरी में प्रयुक्त पिकअप वाहन तथा सरकारी चावल की जप्ती की है। देर शाम सूरजपुर पुलिस की कटघोरा थाना क्षेत्र में की गई इस कार्रवाई से खलबली मची है। चोरी का सरकारी चावल खपाने के मामले में अभी और गिरफ्तारियां शेष हैं जिसमें कुछ राइस मिलरों के नाम भी सामने आ रहे हैं। हालांकि इस पूरे प्रकरण में शाम तक बड़े खुलासे के साथ और जानकारी सामने आएगी।



