ले जाने के दौरान कोयला से भरा ट्रक जब्त,ग्रामीणों की सजगता काम आई
कोरबा(आधार स्तंभ) : कोरबा जिले के सीमावर्ती मोरगा-सरगुजा बॉर्डर के पतुरियाडांड जंगल में अवैध कोयला खनन का मामला सामने आया है। खुदाई किया यला लोड कर ले जाने सम्बन्धी ग्रामीणों की सूचना पर वन और पुलिस विभाग की संयुक्त कार्रवाई में एक ट्रक जब्त किया गया।
जानकारी के अनुसार, शनिवार देर रात कुछ कोयला तस्कर पतुरियाडांड के जंगल में पहुंचे और अवैध रूप से खुदाई किए गए कोयले को एक ट्रक में लोड कर ले जाने की कोशिश की। ग्रामीणों को इसकी भनक लगते ही उन्होंने वन विभाग को सूचना दी। सूचना मिलने पर ग्रामीण और वनकर्मी जंगल की ओर रवाना हुए तब वे ट्रक लेकर भागने लगे। वन विभाग की टीम और ग्रामीणों ने पीछा किया और मोरगा चौकी पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस भी मौके पर पहुंची और काफी देर पीछा करने के बाद ट्रक को रोक लिया।
👉🏻 ड्राइवर और हेल्पर से पूछताछ
जब्त ट्रक में कोयला लदा मिला। ट्रक में चालक और एक हेल्पर मौजूद थे, जिनसे पूछताछ की जा रही है। मोरगा चौकी प्रभारी एएसआई मंगतूराम मरकाम ने बताया कि देर रात सूचना मिलने पर पेट्रोलिंग टीम के साथ रवाना हुए और वाहन को पकड़ा गया, जिसे बाद में वन विभाग के हवाले कर दिया गया है।
👉🏻 कोयला खोदने की भनक तक न लगी
जंगल में अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के मामले में कहीं न कहीं वन विभाग का मैदानी और जिम्मेदार अमला अपेक्षाकृत सजग नजर नहीं आता। बड़े पैमाने पर कोयला की खुदाई कोई एक दिन में सम्भव नहीं हुई होगी, किन्तु इन्हें इस बात की भनक तक न लगी कि जंगल मे अवैध खदान जैसी गतिविधि चल रही है। यही हाल पेड़ों की कटाई, रेत का अवैध खनन को लेकर भी है।

