सरायपाली में नालंदा लाइब्रेरी, वृद्धा आश्रम, अंतरराज्यीय बस स्टैंड और अमृत मिशन की स्वीकृति के लिए विधायक चातुरी नंद ने उपमुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

Must Read

कुलदीप चौहान रायगढ़

– सरायपाली पहुंचे उपमुख्यमंत्री अरुण साव को सौंपा विधायक नंद ने ज्ञापन
– सरसींवा सरायपाली मार्ग, बसना भंवरपुर सागरपाली मार्ग के प्रशासकीय स्वीकृति की रखी मांग

सरायपाली (आधार स्तंभ) : सरायपाली नगर पालिका द्वारा आयोजित अटल परिसर निर्माण एवं भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी की प्रतिमा के लोकार्पण कार्यक्रम में पहुंचे उपमुख्यमंत्री एवं नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव को सरायपाली विधायक चातुरी नंद द्वारा क्षेत्र की महत्वपूर्ण जनहितैषी मांगों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा गया।

ज्ञापन में सरायपाली में नालंदा लाइब्रेरी की तर्ज पर आधुनिक पुस्तकालय (लाइब्रेरी) की स्थापना, वृद्धा आश्रम की स्वीकृति हेतु, अंतरराज्यीय बस स्टैंड की स्वीकृति एवं शीघ्र निर्माण, पेयजल समस्या के निराकरण हेतु137 करोड़ रूपये की स्वीकृति प्रदान करने की मांग रखी।

विधायक चातुरी नंद ने बहुप्रतीक्षित सरसींवा–सरायपाली मार्ग एवं बसना–भंवरपुर–सागरपाली मार्ग के प्रशासकीय स्वीकृति की मांग भी उपमुख्यमंत्री अरुण साव से की।

विधायक चातुरी नंद ने कहा कि उपरोक्त सभी योजनाएं क्षेत्र की जनसुविधा, यातायात, शिक्षा और सामाजिक संरचना को सशक्त बनाएंगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि उपमुख्यमंत्री जी इन मांगों पर शीघ्र निर्णय लेकर सरायपाली क्षेत्र के विकास को गति देंगे।

Latest News

गोल ऑफिस में भिड़े लिपिक और ठेकेदार, विवाद ने लिया मारपीट का रूप — दोनों पक्षों पर दीपका पुलिस ने दर्ज किया काउंटर केस

कोरबा (आधार स्तंभ) :  एसईसीएल की गेवरा परियोजना स्थित गोल ऑफिस में शनिवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी का माहौल...

More Articles Like This

- Advertisement -