संदिग्ध वाहनों से भारी मात्रा में रकम बरामद, पुलिस की बड़ी कार्यवाही

Must Read

दुर्ग(आधार स्तंभ) : लोकसभा चुनाव के पूर्व दुर्ग पुलिस की ताबडतोड कार्यवाही में संदिग्ध वाहनों से भारी मात्रा में नगद रकम 2,64,00,000/- (दो करोड चौसठ लाख) रूपये बरामद की गई है।

जिसकी सूचना आयकर विभाग को पृथक से भेजी गई है। थाना भिलाई भट्ठी एवं एसीसीयू की संयुक्त कार्यवाही में ब्रेजा वाहन क्रमांक CG07 CM 4883 व क्रेटा वाहन क्रमांक CG07 BX 6696 की डिक्की में यह रकम मिली है।

पोल्ट्री व्यवसाई गोविन्द चन्द्राकर पिता स्व. पंचम लाल चन्द्राकर उम्र 57 वर्ष निवासी औरी भिलाई-3 जिला दुर्ग छ.ग. (2) विशाल कुमार साहू पिता अशोक साहू उम्र 28 वर्ष सा. क्वा.नं. 32ए सडक 07 सेक्टर 01 भिलाई थाना भिलाई भट्टी (3) पंकज साव पिता स्व. सुंदर साव उम्र 30 वर्ष सा. बैकुण्ठ धाम के पास कैम्प 02 भिलाई थाना छावनी जिला दुर्ग छ.ग. के पास से रकम जब्त किया गया।

Latest News

पाली में दबंगई, जमीन विवाद कोर्ट में फिर भी तोड़ने लगाया मजदूर

नगर पंचायत अध्यक्ष भी पहुंचे थे मौके पर, काम नहीं आई समझाइश मजबूर पुलिस फैना काट रही,विवाद रोकने सख्ती...

More Articles Like This

- Advertisement -