शिक्षिका के घर चोरों का धावा, 3 लाख का सामान पार

Must Read

रायगढ़, (आधार स्तंभ) :  जिले में एक शिक्षिका के घर में चोरी हुई है। घर के बाहर बरामदे में रखी कार, किचन में रखा गैस सिलेंडर और अलमारी में रखे जेवरात समेत 3 लाख का सामान अज्ञात लोग उठाकर ले गए। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के मुताबिक, टीचर घर का ताला लगाकर स्कूल के लिए निकल गई थी। शुक्रवार (10 अक्टूबर) को पड़ोसियों ने फोन कर बताया कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है। तब चोरी की घटना का पता चला। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक, बड़े रामपुर गोल्डन नेस्ट काॅलोनी में रहने वाली स्वाति खलखो (40 साल) तमनार के शासकीय हाई स्कूल में पदस्थ है। सोमवार (6 अक्टूबर) को स्वाति अपने घर में ताला लगाकर सुबह तकरीबन साढ़े 9 बजे तमनार स्कूल चले गई।

जहां शुक्रवार (10 अक्टूबर) को उसके पड़ोस में रहने वाली महिला ने मोबाइल पर बताया कि उसके घर के बाहर का गेट खुला हुआ है। तब स्वाति को चोरी होने का संदेह हुआ और उसने स्कूल से छुट्टी लेकर घर पहुंची।

तब देखा कि उसके मकान के बरामदे में खड़ी हुंडई कार नहीं थी और जब उसने अंदर जाकर देखा, तो रसोई का गैस सिलेंडर, अलमारी में रखा सोने-चांदी के जेवरात समेत 3 लाख के सामान को लेकर चोर फरार हो गया है।

Latest News

गोल ऑफिस में भिड़े लिपिक और ठेकेदार, विवाद ने लिया मारपीट का रूप — दोनों पक्षों पर दीपका पुलिस ने दर्ज किया काउंटर केस

कोरबा (आधार स्तंभ) :  एसईसीएल की गेवरा परियोजना स्थित गोल ऑफिस में शनिवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी का माहौल...

More Articles Like This

- Advertisement -