शहर मार्ग में ब्रेकर बनाना जरूरी,एक साथ 5-5 ब्रेकर दे रहे तकलीफ, सांसद प्रतिनिधि सुनील जैन ने लिखा पत्र,जताई उम्मीद

Must Read

सांसद प्रतिनिधि सुनील जैन ने लिखा पत्र,जताई उम्मीद

कोरबा(आधार स्तंभ) :  कोरबा शहर की सड़कों पर वाहनों की रफ्तार और हादसों को नियंत्रित करने गति अवरोधक का निर्माण कराए जाने के संबंध में कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत के प्रतिनिधि सुनील जैन ने कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक व निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंपा है।

सांसद प्रतिनिधि सुनील जैन ने कहा है कि कोरबा शहर में आए दिन सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में वृद्धि हो रही है। प्रतिदिन आम नागरिक सड़क दुर्घटनाओं में काल कवलित हो रहे हैं और बड़ी संख्या में लोग घायल हो रहे हैं। सीतामढ़ी से लेकर अग्रसेन तिराहा और अग्रसेन तिराहा से लेकर नहर पुल तक कई जगह अत्यधिक दुर्घटना के केंद्र हो गए हैं, जहाँ पर ब्रेकर बनाना अत्यधिक आवश्यक हो गया हैकोरबा शहर में टमकोरिया निवास के पास, बजरंग टॉकीज, पंचदेव मंदिर के पास और राम मंदिर। उसके पश्चात ओवरब्रिज उतरने के समय अग्रसेन विद्यालय एवं कॉलेज है वहाँ पर भी गति अवरोधक बनाया जाना आवश्यक है। इसके अलावा अग्रसेन तिराहा से लेकर नहर पुल तक कम से कम पाँच जगहों पर गति अवरोधक बनाया जाना अत्यधिक आवश्यक है। जिससे वाहनों की स्पीड नियंत्रित हो सके और दुर्घटनाओं में कमी आ सके।

 

सुनील जैन ने इन अधिकारियों को इस बात के लिए धन्यवाद दिया है कि इन्होंने 100 बेड अस्पताल के सामने एवं गवर्नमेंट पीजी कॉलेज के सामने में ब्रेकर बनवाया। इस मार्ग पर भी बहुत अधिक दुर्घटनाएं होती थी। गति अवरोधक के निर्माण के पश्चात इस मार्ग में दुर्घटनाओं में कमी आ गई है। कहा है कि वीआईपी मार्ग जो जैन चौराहा से साकेत भवन तक अति व्यस्ततम मार्ग है उसमें भी हर चौक पर ब्रेकर अर्थात गति अवरोधक बनाया जाना बहुत ज्यादा जरूरी है। इस मार्ग पर सरस्वती शिशु मंदिर, अंधरी कछार स्कूल और सीएसईबी स्कूल के अलावा अत्यधिक व्यस्त चौराहे हैं जहाँ पर आए दिन दुर्घटना होते रहती है।

सीतामणी में होटल आश्रय के सामने मेन रोड एवं रेलवे स्टेशन जाने वाले मार्ग में जो गति अवरोध बनाया गया है वह बिल्कुल सही नहीं है। इससे आने-जाने वाले लोगों को भारी तकलीफ का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि पांच-पांच ब्रेकर एक ही जगह पर बना दिए गए हैं। तीन जगह पर 15 ब्रेकर होने से सड़क पर चलने वाली गाड़ियों को और उसमे बैठे यात्रियों को बहुत तकलीफ़ का सामना करना पड़ता है। अतः ब्रेकर गुणवत्ता के साथ बनाई जाए जिससे आम व्यक्ति को तकलीफ़ ना हो।

सांसद प्रतिनिधि को आशा ही नहीं वरन पूर्ण विश्वास है कि इस विषय पर संज्ञान लेते हुए तत्काल कार्रवाई करेंगे एवं ब्रेकर बनाने का निर्देश जल्द से जल्द जारी करने की कृपा करेंगे।

Latest News

अपनी नाकामी को छुपाने पत्रकार को बना दिया मुख्य आरोपी, रायगढ़ पुलिस की भूमिका संदेहास्पद, बाबा सत्यनारायण पर अशोभनीय टिप्पणी करने वाला मुख्य आरोपी...

कोरबा/रायगढ़ (आधार स्तंभ) : सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में रायगढ़ पुलिस ने की गलत कार्यवाही, मुख्य आरोपी को...

More Articles Like This

- Advertisement -