कोरबा(आधार स्तंभ) : बरमपुर से गुजरी नहर में पेड़ पर फंसे मिले सुरेन्द्र राय पिता जगलाल राय, 35 वर्ष की मौत कोई हादसा नहीं बल्कि हत्या थी। इस गुत्थी को सुलझाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के मुताबिक किसी पुराने विवाद में हत्या को अंजाम दिया गया था।
मृतक ग्राम चन्दन, थाना बौंसी, जिला भागलपुर (बिहार) का रहने वाला व ट्रक चालक था। घटना दिनांक 15 मार्च 2025 को सूचक किशन दुबे द्वारा थाना में सूचना दी गई कि बरमपुर शराब भट्टी के आगे एक अज्ञात पुरुष का शव नहर में पड़ा है। सूचना पर तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाकर पंचनामा कार्यवाही पश्चात पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया गया। शव की शिनाख्त सुरेन्द्र राय के रूप में हुई।
प्रथम दृष्टया हत्या प्रतीत होने पर थाना कुसमुंडा में अपराध क्रमांक 98/25 धारा 103(1) बी.पी.एन.एस. के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई।