रायपुर (आधार स्तंभ) : केंद्रीय जेल रायपुर में शराब घोटाले में बंद विचाराधीन बंदी अनवर ढेबर के बेटे शोएब ढेबर के खिलाफ गंज थाना पुलिस ने धारा 221, 296 और 329 बीएनएस के तहत एफआईआर दर्ज की है। मामला 4 अगस्त का है, जिसकी रिपोर्ट 7 अगस्त को दर्ज की गई। शोएब पर आरो है कि उसने नियमों को तोड़ते हुए अपने पिता से मिलने के लिए जेल में प्रवेश किया और इस दौरान जेल प्रहरी के साथ गाली-गलौज की।
शिकायतकर्ता के मुताबिक, शोएब ढेबर जेल में बंद अपने पिता से मिलने वे जबरदस्ती घुस गए। जहां उन्होंने गाली गलौज भी की। जिसके बाद जेल प्रशासन ने शोएब पर कार्रवाई करते हुए जेल में किसी से भी मुलाकात पर पांबदी लगी दी है। जेल अधीक्षक ने आदेश जारी कर कहा कि इस दौरान न सिर्फ सुरक्षा व्यवस्था प्रभावित हुई, बल्कि जेल संचालन में भी व्यवधान उत्पन्न हुआ।
इन विवादों में रहा शोएब ढेबर
10 महीने पहले 28 मई 2024 को राजधानी रायपुर में शोएब ढेबर पर युवती के साथ साइबर स्टॉकिंग का आरोप लगा था। जिसके बाद शोएब ने खुद कोर्ट में सरेंडर किया था। इस केस में शोएब ढेबर के पिता अनवर देवर को भी पुलिस ने आरोपी बनाया था।
11 महीने पहले रायपुर के जूक क्लब में शोएब ढेबर ने एक व्यापारी को थप्पड़ जड़ दिया था। पार्किंग में गाड़ी रिवर्स करने के दौरान दोनों के बीच विवाद हुआ था। जिसके बाद शोएब मारपीट पर उतर आया था। पीड़ित के FIR दर्ज कराने के बाद तेलीबांधा पुलिस ने आरोपी शोएब को गिरफ्तार कर लिया था।