रायपुर(आधार स्तंभ) : राजधानी में कांग्रेस नेता सार्थक शर्मा एक बार फिर विवादों में हैं। इस बार मामला शंकर नगर मेन रोड स्थित आर्क रेस्टोरेंट के पार्किंग एरिया का है, जहां मंगलवार शाम को रेस्टोरेंट मालिक सन्नी रिजवानी से कथित रूप से मारपीट की गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें सार्थक शर्मा और उनके साथी पार्किंग में शराब पीने से रोकने पर हिंसक हो जाते दिख रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार, सन्नी रिजवानी को सूचना मिली थी कि कुछ लोग पार्किंग में शराब पी रहे हैं। मौके पर पहुंचकर मना करने पर कहासुनी बढ़ी और कांग्रेस नेता भड़क गए। वीडियो में दिख रहा है कि सार्थक शर्मा ने सन्नी को धक्का देकर मारपीट शुरू की, जिसमें उनके साथी बग्गा समेत अन्य लोग भी शामिल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हाथापाई के दौरान डंडे और बल्लों का भी इस्तेमाल हुआ, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया।
सूचना पर खम्हारडीह पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में किया। पुलिस ने वीडियो को सबूत के रूप में जब्त कर लिया है और सभी संबंधित लोगों से पूछताछ कर रही है। इलाके में एहतियातन अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
स्थानीय लोगों ने घटना की निंदा करते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है, चाहे आरोपी किसी भी राजनीतिक दल से क्यों न हो। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी और मोबाइल फुटेज के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।