बिलासपुर(आधार स्तंभ) : जिले में तीज पर्व के दिन पति-पत्नी में झगड़ा हुआ, जिसके बाद विवाहिता की लाश कमरे में फंदे पर लटकती मिली है। महिला के पिता का आरोप है कि उसके पति और ससुरालवालों ने उसे मारकर फांसी पर लटका दिया है। वहीं, अब इसे आत्महत्या बताने की कोशिश की जा रही है। घटना सिरगिट्टी थाना क्षेत्र की है।
सरगांव क्षेत्र निवासी शिखा ठाकुर (24) पिता देवकुमार ठाकुर की शादी साल 2021 में हिंदू रीति-रिवाज के साथ तिफरा निवासी सुरेंद्र ठाकुर से हुई थी। सुरेंद्र मूलत: तखतपुर के बेलपान के पास बहुरता का रहने वाला है। लेकिन, उनके माता-पिता तिफरा के मन्नाडोल में रहते हैं। सुरेंद्र और उसकी पत्नी भी उनके साथ रहते थे। शादी के बाद सुरेंद्र खूब शराब पीने लगा। उसकी पत्नी उसे शराब पीने के लिए मना करती थी, जिसके कारण वो आए दिन मारपीट करता था।
तीज पर्व की रात कमरे में मिली लाश
बताया जा रहा है कि सुरेंद्र की पत्नी तीज पर्व पर इस बार अपने मायके नहीं गई थी। मंगलवार को उसका पति शराब पीकर घर पहुंचा। जबकि, पत्नी ने उसे तीज पर शराब पीने से मना किया था। इसी बात को लेकर शिखा और सुरेंद्र के बीच जमकर विवाद हुआ। जिसके बाद शिखा की लाश खाली कमरे में फांसी पर लटकती मिली।
परिजन को बताया बीमार, फंदे से उतार कर ले गए सिम्स
मृतका के पिता देवकुमार ने बताया कि उसके ससुरालवालों ने उन्हें उनकी बेटी की तबीयत खराब होने की जानकारी दी। साथ ही उसे सिम्स में भर्ती कराने की बात कही। इस पर देवकुमार ने कहा कि दो दिन पहले ही उसने बेटी शिखा से बात की थी। अचानक उसकी तबीयत कैसे बिगड़ गई और उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ गया। लेकिन, सिम्स पहुंचने पर पता चला कि उसकी मौत हो गई है। उसने सुसाइड कर ली है। उसने फांसी लगाई थी, जिस पर परिजन फंदे से उताकर सिम्स लेकर आ गए।
पिता बोला- आत्महत्या नहीं, हत्या है, बेटी को मारकर फंदे पर लटकाया
महिला के पिता देवकुमार का आरोप है कि उनकी बेटी शिखा को लंबे समय से उसके पति सुरेन्द्र सिंह और ससुरालवाले प्रताड़ित कर रहे थे। कई बार उसके साथ मारपीट करने की बातें सामने आईं। लेकिन जब बेटी से पूछा जाता तो वह कहती थी कि सब ठीक है। वह अपने परिवार को परेशान नहीं करना चाहती थी, इसलिए सच नहीं बताती थी ।पिता ने आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी बेटी को ससुराल वालों और पति ने मिलकर मारपीट की और फिर फांसी पर लटका दिया। यह आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या का मामला है। उन्होंने प्रशासन से सख्त से जांच कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
पुलिस बोली- पीएम रिपोर्ट के आधार पर होगी कार्रवाई
इधर, सिरगिट्टी थाना प्रभारी किशोर केंवट ने बताया कि नवविवाहिता महिला की मौत की जानकारी मिली है। महिला के फांसी लगाकर आत्महत्या करने की बात सामने आई है। मायके वाले हत्या का आरोप लगा रहे हैं। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। पीएम रिपोर्ट और उनके बयान के आधार पर नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।