विपक्षी नेताओं को जेल भेजने की साजिश का किया जायेगा खुला विरोध : चातुरी नंद

Must Read

कुलदीप चौहान रायगढ़

ई.डी. के दुरुपयोग एवं कांग्रेस नेताओं पर की जा रही द्वेषपूर्ण कार्यवाही के खिलाफ कांग्रेस पार्टी करेगी आर्थिक नाकेबंदी एवं चक्काजाम

सरायपाली (आधार स्तंभ) : पूरे देश में विपक्षी नेताओं को जेल भेजने की साजिश केंद्र की मोदी सरकार के इशारों पर किया जा रहा है। अडानी का विरोध करने वालों को चुन चुन कर जेल भेजा जा रहा है जो कि लोकतांत्रिक मूल्यों का खुला उल्लंघन है। उक्त बातें सरायपाली विधानसभा से कांग्रेस विधायक चातुरी नंद ने केंद्र एवं राज्य की भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कही।

विधायक चातुरी नंद ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के खिलाफ लगातार ईडी द्वारा कार्रवाई की जा रही लेकिन उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं मिलने पर अब उनके बेटे और परिवार के सदस्यों को परेशान करने के उद्देश्य से द्वेषपूर्ण कार्रवाई की जा रही है जो कि निंदनीय है।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ई.डी.) का दुरुपयोग कर विपक्षी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित किया जा रहा है। यह कार्यवाही पूरी तरह से राजनीतिक विद्वेष से प्रेरित है। इसी के विरोध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर प्रदेशव्यापी आर्थिक नाकेबंदी एवं चक्काजाम प्रदेशभर में किया जाएगा। इसी कड़ी में विधानसभा स्तरीय आर्थिक नाकेबंदी एवं चक्काजाम घंटेश्वरी मंदिर सरायपाली में के पास एन एच जाम कर किया जाएगा।

विधायक चातुरी नंद द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में उन्होंने बताया कि आर्थिक नाकेबंदी एवं चक्काजाम सुबह 11:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक रहेगा। कल सरायपाली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सरायपाली शहर एवं ग्रामीण, छुहीपाली और भंवरपुर के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल होकर केंद्र सरकार की दमनात्मक कार्रवाई का विरोध करेंगे।

विधायक चातुरी नंद ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बड़ी संख्या में शामिल होने की अपील की है।

Latest News

शार्प स्टेपर्स अकैडमी ने चेन्नई में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की अबैकस प्रतियोगिता में किया छत्तीसगढ़ का नाम रोशन

बिलासपुर (आधार स्तंभ) : इंडियन अबैकस, जो एक अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतिष्ठित संस्था है और जिसका मुख्यालय चेन्नई में...

More Articles Like This

- Advertisement -