करतला(आधार स्तंभ) : लोकसभा चुनाव 2024 में किया जा रहा आचार संहिता का उल्लंघन। गाड़ियों में लगाकर घूम रहे पदनाम का बोर्ड।
वर्तमान में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए आदर्श आचार संहिता लागू है किंतु रामपुर विधानसभा के विधायक प्रतिनिधियों द्वारा इसका जमकर उल्लंघन किया जा रहा है। ऐसे ही एक विधायक प्रतिनिधि द्वारा अपने चारपहिया वाहन में अपने पदनाम का बोर्ड लगाकर क्षेत्र में भ्रमण किया जा रहा है। इससे ऐसा प्रतीत होता है कि रामपुर विधायक महोदय के द्वारा अपने प्रतिनिधियों को आचार संहिता का उल्लंघन करने की खुली छूट दे दिया गया है।