रायपुर (आधार स्तंभ) : रायपुर में यातायात पुलिस द्वारा आईटीएमएस के कैमरों से ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों का ई-चालान तैयार कर ऑनलाइन भेजा जा रहा है। ई-चालान तैयार होने पर वाहन स्वामी के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ई-चालान जारी होने का सूचना संदेश प्रेषित किया जाता है, जिसमें ई-चालान को देखने और भुगतान की कार्यवाही करने हेतु अधिकृत वेबसाइट लिंक (लिंक उपलब्ध नहीं है) भी शामिल रहता है।
साइबर ठगों से सावधान
साइबर ठगों द्वारा ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के बारे में ट्रैफिक पुलिस और परिवहन विभाग के नाम से फर्जी एसएमएस भेजकर लोगों से ठगी करने का नया तरीका खोज निकाला है। जिसमें जुर्माना भरने के लिए एक लिंक दिया जाता है। जैसे ही लिंक पर क्लिक करते हैं तो RTOE-CHALLAN.apk (एपीके) फाइल डाउनलोड हो जाता है। एपीके फाइल डाउनलोड होने पर मोबाइल या कंप्यूटर में वायरस आ सकता है और हैक किया जा सकता है।
सुरक्षित तरीके से ई-चालान का भुगतान
ई-चालान देखने के लिए परिवहन विभाग के वेबसाइट “ई-चालान डॉट परिवहन डॉट गव डॉट इन” पर जाना होगा। यहां ई-चालान के पेज में जाकर पे ऑनलाइन पर क्लिक करना होगा। उसके बाद चालान नंबर और कैप्चा कोड भरना होगा, फिर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा जिसको डालकर चालान का पूरा विवरण प्राप्त किया जा सकता है।
यातायात पुलिस की अपील
यातायात पुलिस वाहन स्वामियों से अपील करती है कि अनजान लिंक पर क्लिक करने से बचें, ई-चालान का संदेश प्राप्त होने पर परिवहन विभाग की अधिकृत वेबसाइट पर ही जाकर पहले चालान की सत्यता की जांच कर लें या ट्रैफिक ऑफिस कालीबाड़ी के ई-चालान शाखा में जाकर पूछताछ करने के उपरांत ही भुगतान करें। वॉट्सऐप में ई-चालान प्राप्त होने पर सतर्क रहें, एपीके जैसे लिंक को डाउनलोड न करें।