रायगढ़-रायपुर NH में बिखरे मिले मवेशियों के शव तेज रफ्तार ने ली 18 गायों की जान…

Must Read

बिलासपुर (आधार स्तंभ) :  छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में रविवार की देर रात तेज रफ्तार अज्ञात वाहन नेशनल हाईवे पर बैठे मवेशियों के झुंड को कुचल दिया, जिससे 18 गायों की मौत हो गई। जबकि, करीब आधा दर्जन 5 मवेशी घायल हैं। गौ-सेवकों ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। घटना चकरभाठा थाना क्षेत्र की है। मिली जानकारी के मुताबिक मस्तूरी-रायपुर नेशनल हाईवे की है। हमेशा की तरह रविवार की रात कड़ार-सारधा चौक के पास सड़क पर गाय, बैल और बछड़ों के झुंड बैठे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार वाहन ने गायों को चपेट में ले लिया। हादसे के बाद ड्राइवर वाहन लेकर भाग निकला।

गौ सेवकों ने जताया विरोध, थाने में कराई FIR

सोमवार की सुबह गौ सेवकों को घटना की जानकारी मिली। इसके बाद आक्रोशित गौ सेवक मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायल गौवंशों को इलाज के लिए भेजा। साथ ही पास ही सड़क किनारे गड्‌ढा खोदकर मृत पड़े गायों का अंतिम संस्कार किया। जिसके बाद मामले की शिकायत चकरभाठा थाने में की। गौ सेवकों ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

पिछले 15-महीना दिन से कलेक्टर संजय अग्रवाल लगातार अफसरों की लगातार मीटिंग ले रहे हैं, जिसमें उन्हें सड़क पर बैठे मवेशियों को हटाने के निर्देश दिए जा रहे हैं। उन्होंने मवेशियों को सड़क पर छोड़ने वाले गौ पालकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं। करीब 13 दिन पहले जब हादसा हुआ, तब एसएसपी रजनेश सिंह के निर्देश पर वाहन चालक के साथ ही मवेशी मालिक के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। हालांकि, इसके बाद भी सड़क पर मवेशी बैठने का सिलसिला नहीं थम रहा है।

नेशनल हाईवे पर पहले भी हो चुके हैं हादसे

रतनपुर के साथ ही सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के सिलपहरी नेशनल हाईवे पर सड़क किनारे बैठे मवेशियों को ट्रक ने कुचल दिया था।

सिरगिट्टी चकरभाठा के बीच सिलपहरी-धुमा के पास नेशनल हाईवे पर ट्रक ने सड़क किनारे बैठे 16 मवेशियों को कुचल दिया था। सभी की मौत हो गई थी।

मस्तूरी-सीपत मार्ग पर सड़क किनारे बैठे मवेशियों को ट्रक ने कुचल दिया था। जिससे बड़ी संख्या में मवेशियों की मौत हुई थी।

रतनपुर नेशनल हाईवे पर भैंस से टकराने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई थी। वहीं, उसके पीछे बैठा युवक घायल हो गया।

रतनपुर-पेंड्रा मार्ग पर बारीडीह के पास तेज रफ्तार वाहन ने सड़क पर बैठे मवेशियों के झुंड को कुचल दिया, जिससे 14 गायों की मौत हो गई। वहीं, पांच मवेशी घायल हो गए। हाईकोर्ट की सख्ती के बाद भी हादसों पर नहीं लग रहा लगाम।

हाईकोर्ट का आदेश का पालन नहीं 

बता दें कि छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने सड़कों पर घूम रहे मवेशियों को हटाने के लिए राज्य शासन को आदेश जारी कर चुका है। लेकिन, सड़कों पर मवेशियों का जमावड़ा लगा रहता है, जिसकी वजह से लगातार हादसे हो रहे हैं। तखतपुर-मुंगेली, कोटा रोड, मस्तूरी, चकरभाठा के साथ ही सीपत रोड़ में शाम ढलते ही सड़कों पर मवेशियों का जमावड़ा रहता है। लगातार हो रहे हादसों पर हाईकोर्ट ने कई बार राज्य सरकार और जिला प्रशासन को जवाब मांगा और आदेश भी जारी किया है। जिसमें उन्हें सड़कों से मवेशियों को हटाने और निगरानी करने कहा था, लेकिन हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद जिला प्रशासन मवेशियों को हटाने ध्यान नहीं दे रहा है।

Latest News

जिले में एक स्कूल ऐसा भी, 9 वर्षो से बिना दाखिल खारिज के हो रहा संचालित…

कोरबा (आधार स्तंभ) : कोरबा जिले का शिक्षा विभाग अपने नए नए कारनामों के लिए चर्चित है, इसी कड़ी...

More Articles Like This

- Advertisement -