फरियाद लेकर पहुंचे फरियादी को थाना परिसर में दौड़ा-दौड़ा कर पीटा..
पुलिस वर्दी का दुरुपयोग, रक्षक बने हैं भक्षक.. कोई सुनवाई नहीं सीधा मारपीट..

 कोरबा (आधार स्तंभ) :  कोरबा रामपुर थाना सिविल लाइन से एक बड़ी खबर सामने आई है। शिकायत की फरियाद को लेकर पहुंचे फरियादी ने रामपुर थाना प्रभारी और एक पुलिसकर्मी के ऊपर गंभीर आरोप लगाया गया है।

बताया गया है कि दिनांक 12.10.2025 को रात्रि लगभग 8:00 बजे फैजान खान और उसका भाई अहद खान व उसके दोस्त तेजस्व सहकर राजेन्द्र प्रसाद नगर, फेस-1 दशहरा मैदान में हर्ष यादव का बर्थडे मना रहे थे तभी आपस में कुछ दोस्तों का विवाद हो गया। विवाद के संबंध में अहदखान, फैजान खान और तेजस्व अपने पिता के साथ रात्रि लगभग 9:00 बजे सिविल लाईन थाना मामले की सूचना देने गये थे। जिस दौरान दोनों भाई और उसके दोस्त रामपुर सिविल लाईन थाना के अंदर गये।

उक्त विवाद के संबंध में पुलिस कर्मचारी राजेश्वर सिंह ठाकुर को लिखित सूचना दिया गया। सूचना से अवगत कराने पश्चात राजेश्वर सिंह ठाकुर के द्वारा थाने में स्थित पर्सनल कमरे में पीड़ित पक्षों को बुलाया गया और तीन व्यक्तियों के साथ अश्लील गाली-गलौच करते हुये चमड़े के पट्टे से एकाएक मारपीट किया गया,जिससे कि फरियादियों के शरीर में चोटों के निशान पड़ गए। जिसमें तेजस्व और अहद खान के पीठ और कंधे में चोट पहुंचाई गई।

पीड़ित ने बताया कि मारपीट होने दौरान पूछने पर कि, हमें क्यों मार रहे हो हम लोग तो रिपोर्ट लिखाने आये हैं। तब पुलिस कर्मचारी राजेश्वर के द्वारा कहा गया कि थाने में हमारी मर्जी चलती है। हम जो चाहेंगें वो ही करेंगें। जिस समय हमारे साथ मारपीट की जा रही थी उस समय थाना प्रभारी प्रमोद डडसेना के द्वारा कहा गया कि, उनको और मारो और उनको किसी भी झूठे केस में फंसा दो। तब उनकी बात सुनकर डरकर हम लोग थाने से निकलकर भागने लगे। तब सिपाही राजेश्वर सिंह के द्वारा हम लोगों को थाने के परिसर में दौड़ाकर पट्टे से और मारपीट करने लगे। मेरे पिता द्वारा पूछा गया कि, नाबालिग बच्चों से क्यों मारपीट कर रहे हो तब राजेश्वर सिंह के द्वारा मेरे पिता के साथ भी अश्लील गाली-गलीच की गई झूठे केस में फंसाने की धमकी देते हुये थाने से भाग जाने के लिए कहा गया तब हम लोग डरकर अपने घर चले आये। थाने में सूचना देने गए फरियादियों ने पुलिस कर्मी राजेश्वर सिंह और थाना प्रभारी प्रमोद डडसेना के द्वारा बिना किसी कारण के बेवजह मारपीट व झूठे केस में फंसाने की धमकी देने के आरोप में कोरबा पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

जिले में वर्दी धारीयों की गुंडागर्दी, कानून के रखवाले कानून को ही ले रहे अपने हाथ..
आपको बता दें कि कुछ महीनों पहले रामपुर पुलिस थाना सिविल लाइन के थाना प्रभारी प्रमोद डडसेना की गुंडागर्दी की कहानी देखने को मिली है। जहां थाना प्रभारी ने तथाकथित एक पत्रकार के साथ तू–तड़ाक से बात करते हुए पेस आए और कानून का पाठ पढ़ाते हुए विवाद की घटना को अंजाम दिया था। जिसकी वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल करते हुए जिले के पत्रकारों के द्वारा ख़बर भी प्रकाशित की गई थी। किसी अपराध की घटना को अंजाम देने के आरोप में हाईकोर्ट ने थाना प्रभारी प्रमोद डडसेना के ऊपर एफआईआर। दर्ज कर कार्यवाही करने के आदेश भी दिए है, बावजूद अब तक डडसेना के ऊपर कोई कार्यवाही नहीं हुई।